CM शिवराज गरीबों के मकान बनवा रहे है, Congress अपने मकान बनवाती है...

CM शिवराज गरीबों के मकान बनवा रहे है, Congress अपने मकान बनवाती है... CM Shivraj is building houses for the poor Congress gets their houses built vkj

CM शिवराज गरीबों के मकान बनवा रहे है, Congress अपने मकान बनवाती है...

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) का बयान सामने आया। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 24 घण्टे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आये है 8 हज़ार टेस्ट किये है वैक्सिनेशन समेत सभी व्यवस्थाओं पर नज़र रखे है। चिंता की बात नहीं है लेकिन हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है वैक्सीन बड़ा हथियार है।

कमलनाथ के बयान पर मंत्री सारंग का पलटवार

कमलनाथ के कर्ज़ माफी वाले बयान पर मंत्री सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) का पलटवार। मंत्री सारंग ने कहा कि 15 माह में एक भी किसान का 2 लाख का कर्जा माफ नहीं किया इसे ही सफेद झूठ कहा जाता है। बेरोजगारों को भत्ता देने की बात की किसी को कुछ नहीं दिया। भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी। अब कांग्रेस की सरकार कहीं नहीं आने वाली है। कभी अधिकारियों को चमकाते है कभी अपने कार्यकर्ताओं को पुछकारते है ताकि कहीं ओर न चले जाएं। कांग्रेस की नीति हिंदू और जनता विरोधी है।

अजय सिंह और राकेश चौधरी की मुलाकात

अजय सिंह और राकेश चौधरी की मुलाकात पर मंत्री सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि जब एकता नहीं होती जो सच नहीं होता। वहीं दिखाना पड़ता है लड्डू खिलाने से मतभेद दूर नहीं होंगे। अजय सिंह वहीं है जो राकेश चौधरी को कहते थे इनकी तरफ देखूंगा भी नहीं। राकेश जी राम का विरोध करने वाली कांग्रेस की तरफ फिर क्यों चले गए।

सीएम शिवराज गरीबों के मकान बनवा रहे है, कांग्रेस अपने मकान बनवाती है...

कमलनाथ की आज की बैठक पर कहा कांग्रेस में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है इसलिए बैठक कमलनाथ ले रहे है। मंत्री सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने कांग्रेस के मजदूर दिवस मनाने पर कहा मजदूरों के लिए कभी कुछ नहीं किया। शिवराज जी गरीबों के मकान बनवा रहे है कांग्रेस अपने मकान बनवाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article