मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज मुरैना जिले में लाड़ली बहना महासम्मेलन (CM Shivraj IN Morena) एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में बहनों पर पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।
लोकार्पण और भूमिपूजन किया…
सीएम ने “लाड़ली बहना महासम्मेलन (morena ladlni bahan yojana maha sammelan) में” प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की सौगात देते हुए ₹1942 करोड़ लागत की 629 नवीन स्वास्थ्य संस्थाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
पूरी टीम को बधाई देता हूं…
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले तीन साल में स्वास्थ्य विभाग में जो कार्य हुए हैं, वो पिछले 50 साल में नहीं हुए। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।
भूमि पूजन हो रहा है…
सीएम ने कहा कि आज ना सिर्फ मुरैना बल्कि प्रदेश भर में 500 से ज्यादा स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन और नई स्वास्थ्य संस्थाओं के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन हो रहा है।
जिंदगी बचाने का कार्य किया…
कोविड काल में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों ने अपनी बेहतर से बेहतर सेवाएं देकर जनता की जिंदगी बचाने का कार्य किया है। जनता से मेरा फिर निवेदन है, कि कोविड एक बार फिर पैर पसार रहा है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, हमको सावधान रहने की जरूरत है।
8,000 एंबुलेंस की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही
प्रदेश भर में मरीजों को 8,000 एंबुलेंस की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रतिदन 6 हजार मरीज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार कराने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग अन्य सेवाओं में भी अद्भुत और सराहनीय कार्य कर रहा है।
निःशुल्क पैथोलॉजी जांच हो रही
मुझे बताते हुए खुशी है कि पूरे प्रदेश में प्रतिदिन 41 हजार 705 निःशुल्क पैथोलॉजी जांच हो रही है। प्रतिदिन 77 सौ मरीजों का टेली-कंसल्टेंसी से उपचार हो रहा है। सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में रोज 2 लाख मरीज उपचार कराने पहुंच रहे हैं।
cm shivraj in morena ladlni bahan yojana maha sammelan