भोपाल: मध्यप्रदेश में प्याज के लगातार बढ़ते दाम को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब किसानों को राहत दी है। सीएम शिवराज ने किसानों को प्याज की पूरी कीमत दिए जाने की बात कही है। साथ ही उपभोक्ताओं को भी उचित मूल्य पर प्याज मिलने की बात कही। इसके अलावा सीएम ने कहा कि मंडियों में प्याज की कीमतों में गिरावट आई है। अब किसान चिंतित न हों, उन्हें प्याज के पूरे दाम मिलेंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने गड़बड़ी करने वाले बिचौलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है।
सरकार के आदेश के बाद लग सकती है प्याज के दाम पर लगाम
सरकार के आदेश से प्याज की कीमतों पर लगाम लगने की संभावना है। कुछ दिनों पहले प्याज 80 रुपए किलो तक पहुंच गई थी। अब भी वह 40 से 60 रुपए किलो बिक रही है। बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर को प्याज की स्टॉक सीमा तय की थी। स्टॉक लिमिट तय करने से प्याज के दाम 10 से 15 रु प्रति किलो तक कम हो सकते हैं। हालांकि ये लिमिट प्याज की खेती करने वाले किसानों पर लागू नहीं होगी।
राजधानी में प्याज की आवक करीब 180 मीट्रिक टन
राजधानी में प्याज की रोजाना आवक 180 मीट्रिक टन है। जिसमें से 110 मीट्रिक टन प्याज नासिक से आ रही है। बाकी प्याज रतलाम, शाजापुर, शुजालपुर आष्टा, ब्यावरा से आ रही है।