CM Shivraj Food Poor Woman Indore : CM शिवराज ने इंदौर में गरीब महिला राधाबाई के घर किया भोजन, कहा "आज आत्मा तृप्त हुई"

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर प्रवास के दौरान CM Shivraj Food Poor Woman Indore  आज भागीरथपुरा में रहने वाली राधा बाई के घर पहुँचे और उनके घर दोपहर का खाना खाया।

CM Shivraj Food Poor Woman Indore : CM शिवराज ने इंदौर में गरीब महिला राधाबाई के घर किया  भोजन, कहा

image source :https://twitter.com/ChouhanShivraj

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर प्रवास के दौरान CM Shivraj Food Poor Woman Indore  आज भागीरथपुरा में रहने वाली राधा बाई के घर पहुँचे और उनके घर दोपहर का खाना खाया। मुख्यमंत्री शिवराज को राधा बाई ने बड़े ही प्रेम और अपनत्व से खाना परोसा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इतना स्वादिष्ट खाना खाकर आज मेरी आत्मा तृप्त हो गई।

स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और इलाज सुनिश्चित करायें

मुख्यमंत्री शिवराज ने खाने के दौरान राधा बाई से उनके घर की गुज़र- बसर के बारे में पूछा। राधा बाई ने बताया कि पति मज़दूरी करते हैं और परिवार में एक बेटा और बेटी हैं। बेटी को स्टोन की बीमारी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर मनीष सिंह को निर्देश दिए कि परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और इलाज सुनिश्चित करायें।

कलेक्टर को राधा बाई का पक्का मकान बनवाने के भी निर्देश दिए

टीन की छत वाले कच्चे घर में पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर को राधा बाई का पक्का मकान बनवाने के भी निर्देश दिए। राधा बाई ने आज घर की बेटियों हेमलता और संध्या के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के लिए खाना बनाया था। उन्होंने घर में आलू-बटले की सब्ज़ी, दाल-चावल और रोटी बनायी थी। साथ में हलवा भी बनाया था। सांसद लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि भी इस दौरान उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article