CM Shivraj Corona Meeting :कोरोना को लेकर आज सीएम शिवराज की बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला!

CM Shivraj Corona Meeting :कोरोना को लेकर आज सीएम शिवराज की बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला!

भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार अलर्ट मोड पर है। कोरोना को लेकर आज सीएम शिवराज बैठक लेंगे। सीएम आज 3 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं इस बैठक में पाबंदी बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

तेजी से करें बच्चों का वैक्सीनेशन
बता दें कि सीएम शिवराज रोजाना कोरोना को लेकर बैठक कर रहे, बीते दिनों हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण कार्य में गति लाई जाए। प्रभारी अधिकारी इसकी मॉनिटारिंग करें। मुख्यमंत्री चौहान ने जिलेवार टीकाकरण कार्य की समीक्षा की और टीकाकरण से शेष रहे नागरिकों को वैक्सीन डोज लगाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री चौहान ने श्योपुर, बड़वानी, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में टीकाकरण की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक लक्ष्ति समूह के शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण पूरा किया जाये।

प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा केस
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। जिसमें इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 नए केस जबलपुर में 192 मरीजों की पुष्टि की गई है।

आज से लेगेगा बूस्टर डोज
देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार अब सख्त हो गई है। इसी कड़ी में आज प्रदेशभर में बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वारियर्स को बूस्टर डोजलगाया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर की है। जानकारी के मुताबिक बूस्टर डोज लगवाने के लिए कोरोना योद्धाओं को नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, वह सीधे अपॉइंटमेंट लेकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password