CM Shivraj: लोगों की समस्या सुन नाराज हुए सीएम शिवराज, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

CM Shivraj: लोगों की समस्या सुन नाराज हुए सीएम शिवराज, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकारCM Shivraj: CM Shivraj got angry after hearing the problems of the people, reprimanded the officials fiercely

CM Shivraj: लोगों की समस्या सुन नाराज हुए सीएम शिवराज, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

बुदनी। बुदनी के जैत गांव में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस बीच गांव में पानी की समस्या सुनकर सीएम शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। सीएम ने कहा कि “क्या अब मुख्यमंत्री हम्माली करेगा,नलों की एक-एक टोटी चेक करेगा पानी आ रहा है कि नहीं तुम करते क्या हो 15 दिन का समय दे रहा हूं,पूरा चेक करो और ठीक करो मुझे रिपोर्ट करो इसके बाद कहीं से शिकायत आई तो फिर खैर नहीं”। दरअसल सीएम शिवराज अपने गृहग्राम सीहोर के जैत पहुंचे थे।यहां उनके गांव और आस-पास के गांवों के ग्रामीणों ने पानी नहीं आने के आवेदन थमाए,अपने क्षेत्र में संकट देखकर वह पीएचई वालों पर भड़क गए, उन्होंने 15 दिन का समय देकर सब कुछ सही करने की चेतावनी दी है।

हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सोमलवाड़ा में बाढ़ राहत आवास के हितग्राहियों के सम्मेलन में शामिल हुए और अधिकारियों से जानकारी ली। बता दें कि पिछले साल नर्मदाजी में बाढ़ से सीहोर के सोमलवाड़ा सहित 46 गांवों में मकान क्षतिग्रस्त हुए थे। इनमें 600 में से 400 मकान निर्मित किए गए हैं, जिनका आज सीएण ने लोकार्पण किया। साथ ही सीएम ने इसे तैयार करने वाली टीम को शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article