भोपाल। आज विधानसभा के समिति कक्ष में कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कई प्रस्तावो को मंजूरी दी गई। बैठक में मध्यप्रदेश के सभी जिलों में महिला थाने शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है प्रदेश में अब तक 10 महिला थाने हुआ करते थे , लेकिन आज हुई कैबिनेट की बैठक में 42 जिलों में महिला थाना स्थापित करने का फैसला लिया गया है।
आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए, जो 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के हैं उन्हें 3 दिन सप्ताह में दूध देने का कैबिनेट में तय किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शहडोल जिला चिकित्सालय को ₹309.97 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति शहडोल को दी गई है : गृहमंत्री श्री @drnarottammisra pic.twitter.com/CJaEFsCxdD
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 16, 2021
पशुओं के रोग नियंत्रण के लिए उनका टीकाकरण
कैबिनेट में पशुओं के रोग नियंत्रण के लिए भी फैसले लिए गए कि प्रदेश के अंदर सभी पशुओं के रोग नियंत्रण के लिए उनका टीकाकरण अभियान चलाया जाए। इसके लिए डेयरी विभाग और पशुपालन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
आंगनवाड़ी में बच्चों को 3 दिन दिया जाएगा दूध
बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि आंगनवाड़ी में 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को हफ्ते में 3 दिन दूध दिया जाएगा। पहले भी सरकार ने बच्चों को अण्डा दिए जाने पर विमर्श किया था अब आंगनवाड़ी के बच्चों को हफ्ते में तीन दिन दूध दिया जाएगा ।
इसी तरह शिवराज कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए गए जो महत्वपूर्ण है।
इसके अलावा शहडोल जिला चिकित्सालय को शिक्षा विभाग के दवा्रा 309.97 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।