CM Shivraj Cabinet Meeting: सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

CM Shivraj Cabinet Meeting: सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहरCM Shivraj Cabinet Meeting: Cabinet meeting of CM Shivraj today, these important issues may be sealed

CM Shivraj Cabinet Meeting: सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

भोपाल। प्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट बैठक आयोजित होने जा रही है। वहीं इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। मंगलवार को होने जा रही इस समीक्षा बैठक में सीएम द्वारा कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर भी लगाई जा सकती है। वहीं इस बैठक में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक आज होने वाली इस कैबिनेट बैठक में राजधानी में 4500 गैस पीड़ित विधवाओं के लिए सरकार एक बार फिर से पेंशन शुरू कर सकती है।

तीसरी बार मिलेगी फैंशन

राजधानी भोपाल में 4500 गैस पीड़ित विधवाओं की राज्य सरकार तीसरी बार 1 हजार रूपये की पेंशन शुरू करने जा रही है। इस बारे में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला किया जाएगा। बता दें कि 2013 में गैस पीड़ित विधवाओं को एक हजार रुपए की पेंशन शुरू की गई थी। वहीं यह योजना वर्ष 2017 तक जारी रही। जिसके बाद 2017 में इसे 2 साल के लिए दोबारा बढ़ा दिया गया था लेकिन 2019 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था। इसके बाद 2 साल तक यह योजना बंद रही। वहीं अब एक बार फिर से शिवराज सरकार इस योजना को वापस शुरू करने जा रही है। जिस पर विचार आज होने वाली कैबिनेट बैठक में किया जाएगा।

तीसरी लहर पर होगी चर्चा

सीएम शिवराज की इस कैबिनेट बैठक में कोरोना की तीसरी लहर पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रदेश में टीकाकरण अभियान को और तेज करने पर भी विचार किया जाएगा। बता दें कि सोमवार को हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने टीकाकरण पर जोर दिया है उन्होंने प्रदेशभर में सितम्बर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया। इसी को लेकर आज होने जा रही कैबिनेट बैठक में भी चर्चा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article