भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक बार फिर मीडिया से चर्चा की। सीएम शिवराज ने एक बार फिर कमलनाथ (CM Shivraj Big Statement on kamal nath) पर हमला बोला। सीएम ने कहा कि मुझे तो कमलनाथ जी पर तरस आता है कई बार लगता है उम्र अब हावी हो रही है।
मुख्यमंत्री विधायक ही चुनते हैं…
सीएम ने कहा अब वह कहते हैं कि मुझे बताएं कोई की जरूरत ही नहीं है विधायक क्या होता है। लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि की हैसियत भी संविधान में बताई गई है और कांग्रेस की यह भी जानती है कि मुख्यमंत्री विधायक ही चुनते हैं।
विधायकों की जरूरत ही नहीं…
शायद पहले भी कहते थे कि मुझे जरूरत नहीं है तो लोग निकल कर आ गए अब फिर अभी से कह रहे हैं मुझे जरूरत नहीं है जाओ जहां जाना हो। अपने आप को भावी मुख्यमंत्री कहलवाते हैं । अवश्यंभावी सीएम और कहते हैं विधायकों की जरूरत ही नहीं है।
यह उनका अहंकार भी है…
सीएम ने कहा अब कांग्रेस (mp congress) का भगवान ही मालिक है जिसका नेता कह रहा हो मुझे जरूरत ही नहीं है। यह उनका अहंकार भी है।
जरूर पढ़ें…BRICS Currency: खतरे में डॉलर, भारत ला रहा ब्रिक्स करेंसी, जानिए क्या है ब्रिक्स करेंसी
बहनों और बेटियों के लिए इज्जत होती है
सीएम ने कहा कमलनाथ ( kamal nath )पता नहीं क्या.क्या बोलते हैं कल शायद कहा न मैं चाय बैचने वाला हूं न मैं मामा हूं। मामा तो तुम हो ही नहीं सकते मामा तो वह होता है जिसके दिल में बहनों और बेटियों के लिए इज्जत होती है।
माटी की सौंधी सुगंध आज जानते नहीं हो
तुम किसान हो नहीं सकते क्योंकि तुमने किसानों के वादे कभी पूरे नहीं किए। कर्जमाफी का वादा करके मुकर गए। माटी की सौंधी सुगंध आज जानते नहीं हो।
लूटने वाले कैसे चाय वाले हो सकते हैं
चाय वाला तो कोई गरीब ही हो सकता है। सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होकर कॉरपोरेट राजनीति करने वाले और मौका मिलते ही पूरे प्रदेश को लूटने वाले कैसे चाय वाले हो सकते हैं।