भोपाल: मध्य प्रदेश में अभी कैबिनेट विस्तार के लिए और इंतजार करना होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि अभी कैबिनेट विस्तार की कोई योजना नहीं है। अभी कोरोनाकाल में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार किया गया है। अभी सिर्फ इसी लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह ने लगातार कैबिनेट विस्तार को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि, अभी कैबिनेट का विस्तार नहीं होगा। फिलहाल कैबिनेट विस्तार की कोई योजना नहीं है। आगे सीएम शिवराज ने कहा कि ‘हमने कोरोना काल में आत्मनिर्भर MP का रोडमैप तैयार किया है, हमारा लक्ष्य आर्थिक रूप से मजबूत करना है। कोरोना काल के दौरान भी हम धन की व्यवस्था करेंगे, आउट ऑफ बजट जाकर भी व्यवस्था करेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं का जनादेश है। बीजेपी को जनता ने जो दिया है इसकी कल्पना किसी को नहीं थी। 300 वोट से पहले जीते थे वहां 30-30 हजार से जीत दर्ज कराई है।