Advertisment

CM Shivraj Betul: महिलाओं के नाम से रजिस्ट्री करवाएं , इतने प्रतिशत की छूट पाएं

author-image
Bansal News
CM Shivraj Betul: महिलाओं के नाम से रजिस्ट्री करवाएं , इतने प्रतिशत की छूट पाएं

बैतूल.मुख्यमंत्री शिवराज आज बैतूल जिला पहुंचे। सीएम शिवराज मुख्य आतिथ्य के रूप में पुलिस ग्राउंड बैतूल में आयोजित महिला सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री भू.अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंच लोगों को पट्टे वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

Advertisment

[caption id="attachment_205622" align="alignnone" width="1215"]CM Shivraj in Betul CM Shivraj in Betul[/caption]

भूमि पूजन किया गया

सीएम ने बैतूल में आयोजित महिला सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू.अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में 28 करोड़ 19 लाख लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 650 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया।

[caption id="attachment_205623" align="alignnone" width="1318"]CM Shivraj in Betul CM Shivraj in Betul[/caption]

Advertisment

आबादी के साथ अन्याय होता था

मुख्यमंत्री ने बैतूल में आयोजित महिला सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू.अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले की लाड़ली बहनों द्वारा काते गए सूत से निर्मित 101 फीट लंबी राखी प्रतीकात्मक तौर पर बांध कर आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि पहले बेटा.बेटियों में भेदभाव होता था। समाज में कोख को कत्ल खाना बनाने का पाप भी हुआ। एक समय ऐसी स्थिति आ गई कि 1000 बेटों पर 900 बेटियों का ही जन्म होता था यानी आधी आबादी के साथ अन्याय होता था।

[caption id="attachment_205624" align="alignnone" width="1234"]CM Shivraj in Betul CM Shivraj in Betul[/caption]

पुलिस में 30 प्रतिशत भर्ती बेटियों की करेंगे

कार्यक्रम में सीएम ने कहा हमने एक और क्रांति का शंखनाद किया है। पुलिस में 30 प्रतिशत भर्ती बेटियों की करेंगे ताकि घटना.दुर्घटना होने पर बहनें थाने में महिला पुलिस को अपनी पीड़ा बता सकें। हमने एक नहीं अनेकों कदम उठाए हैं।

Advertisment

50 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की

महिलाओं को राजनीतिक सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए हमने चुनाव में उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की। जिसका ही परिणाम है कि आज बहनें नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, मेयर,पार्षद और सरपंच हैं, उनका चारों तरफ राज चल रहा है।

[caption id="attachment_205622" align="alignnone" width="1429"]CM Shivraj in Betul CM Shivraj in Betul[/caption]

Advertisment

1 प्रतिशत शुल्क ही लगेगा
पहले भैया लोग आपके नाम से प्रापटी की रजिस्ट्री नहीं करवाते थे। हमने तय कर दिया कि महिलाओं के नाम से रजिस्ट्री करवाएंगे तो 1 प्रतिशत शुल्क ही लगेगा। इस फैसले के बाद मेरी बहनें अब संपत्ति की मालिक भी बन रही हैं।

मैं आराम से नहीं बैठूंगा
अब हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय बहनों के खाते में हर महीने ₹1000 डाले जाएंगे, यानी साल भर में आपके खाते में 12 हजार रुपए पहुंचेंगे। मध्यप्रदेश में जब तक एक हजार बेटों पर एक हजार बेटियां ना हो जाएं तब तक मैं आराम से नहीं बैठूंगा।

प्रदेश में अब हजार बेटों पर 956 बेटियां
बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए पहले हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। प्रदेश में आज 44 लाख 50 हजार से अधिक लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। इस योजना के कारण प्रदेश में अब हजार बेटों पर 956 बेटियां हैं।

hindi news madhya pradesh CM Shivraj Singh Chouhan MP news madhya pradesh news Betul betul news CM Shivraj in Betul
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें