Madhyapradesh: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित सतत् विकास में भागीदारी एवं अनुभवों को साझा करने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज “स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं का ये दो दिन का सम्मेलन मध्यप्रदेश में जन सहभागिता को बढ़ावा देने के एक नए युग की शुरुआत करेगा। दो दिन तक चले चिंतन-मंथन के जो मुख्य बिंदु हैं, अनुशंसा हैं, उन्हें लागू करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
सीएम शिवराज ने कही बात
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मैंने प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया, जिसमें बाद में स्वयंसेवी संस्थाएं भी साथ आने लगीं। भोपाल में ऐसी अनेकों संस्थाएं हैं, जो गरीब कल्याण, शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रशंसनीय योगदान दे रही हैं। कोरोना संकटकाल में स्वयंसेवी संस्थाओं के अभूतपूर्व योगदान के साथ ही मध्यप्रदेश ने पूरे देश को जन सहभागिता का संदेश दिया। स्वयं जनता ने भी इस लड़ाई में अपनी सहभागिता दी और हम कोरोना को परास्त करने में सफल रहे।