CM Shiv Raj News : 'शिव' के संकल्प का एक साल, पत्रकार बन पूछे सवाल

CM Shiv Raj News : 'शिव' के संकल्प का एक साल, पत्रकार बन पूछे सवाल cm-shiv-raj-news-one-year-of-resolution-of-shiv-become-a-journalist-and-ask-questions-pd

CM Shiv Raj News : 'शिव' के संकल्प का एक साल,  पत्रकार बन पूछे सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान CM Shiv Raj News  अपने जुदा अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कई मौकों पर उनका ये जुदा अंदाज देखने को भी मिल जाता है। गुरुवार को भी जब सीएम शिवराज के साथ बंसल न्यूज ने स्मार्ट सिटी पार्क पौधारोपण किया। तो उनका अलग अंदाज इस दौरान भी देखने को मिला। पौधारोपण के दौरान सीएम शिवराज पत्रकार की भूमिका में नजर आए। उन्होंने बंसल न्यूज के लिए रिपोटिंग भी की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बंसल न्यूज हेड शरद द्विवेदी से सवाल किये और पत्रकारिता के क्षेत्र में शरद जी के योगदान की सराहना की।

पर्यावरण संरक्षण के मकसद से लिया गया। सीएम शिवराज का संकल्प जारी है। सीएम हर रोज एक पौधा लगाते हैं। इस संकल्प को एक साल होने जा रहा। इस संकल्प में बंसल न्यूज भी उनके साथ जुड़ा। आज स्मार्ट सिटी पार्क में CM के साध बंसल न्यूज हेड शरद द्विवेदी ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने बंसल न्यूज की टीम से अपने संकल्प को लेकर चर्चा की।

सीएम शिवराज के संकल्प से जुड़ने के लिए बंसल न्यूज की टीम सीएम हाउस पहुंच चुकी थी। जहां से सीएम शिवराज और बंसल न्यूज हेड शरद द्विवेदी स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण के लिए निकले। हर रोज पौधारोपण करने से पहले सीएम की क्या सोच रहती है ये भी बंसल न्यूज ने जानने की कोशिश की।

आंदोलन बन चुका है संकल्प —
सीएम शिवराज का ये संकल्प अब एक आंदोलन बन चुका है। स्मार्ट सिटी पार्क में पहुंचने से पहले जब बंसल न्यूज की टीम सीएम के साथ थी। इस दौरान सीएम ने ये भी बताया कि, वो कैसे तमाम कामों के बीच पौधारोपण के लिए समय निकल लेते हैं। साथ ही उन्होंने सौर ऊर्जा को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान पत्रकार बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्जीक्यूटिव एडिटर मनोज सैनी, संवाददाता सूरज शर्मा से भी सवाल किए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article