CM Sai Jandarshan Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आम जनता के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नया कार्यक्रम जनदर्शन शुरू करने जा रहे हैं। जनदर्शन के तहत हर गुरुवार को सीएम हाउस में सीएम साय आम लोगों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इसकी शुरुआत आज से सीएम हाउस में हो रही है।
इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज पहली बार जनदर्शन (CM Jandarshan Chhattisgarh) कार्यक्रम में सीएम साय आम जनता की समस्याएं सुनेंगे।
जनदर्शन कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के पास प्रदेश भर से लोग अपनी शिकायत और समस्या लेकर पहुंचेंगे।
सभी विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद
जनदर्शन (CM Jandarshan Chhattisgarh) में लोग अपनी समस्याएं बता सकेंगे। वहीं लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मौके पर अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
लोगों की समस्याओं और शिकायतों के हिसाब से उसी समय सीएम के निर्देश पर निराकरण किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर सीएम हाउस में व्यवस्थाएं की गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG School: CG में आज से नियमित कक्षाएं फिर से होगी शुरू, तिलक लगाकर बच्चों का किया जाएगा स्वागत
सीएम जनता से लेंगे सुझाव
आज दोपहर 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनदर्शन (CM Jandarshan Chhattisgarh) होगा। इस दौरान लोगों को सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास में एंट्री दी जाएगी।
लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन सीएम के नाम देना होगा। शिकायत से जुड़े दस्तावेज भी साथ रखना जरूरी है। इस जनदर्शन में सीएम जनता से सुझाव भी लेंगे।
साथ ही लोगों से योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे कि उन्हें इसका लाभ मिला या नहीं।
ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में 5 शिक्षकों को किया गया बर्खास्त: कलेक्टर ने इस वजह से 25 टीचर्स के खिलाफ लिया एक्शन