CM Sai Jandarshan: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से जनता के लिए मुख्यमंत्री निवास के दरवाजे खुल गए हैं. सीएम विष्णुदेव साय अब हर गुरुवार को प्रदेश की जनता की समस्या सुनते नजर आएंगे. प्रदेश को सुशासन की तरफ ले जाने की नीति पर सीएम साय आगे बढ़ रहे हैं. उनकी इस पहल का जनता ने बढ़ चढ़कर स्वागत किया है. इन सब के बीच कांग्रेस इसपर सवाल खड़े कर रही है.
मुख्यमंत्री ने जनदर्शन कार्यक्रम में आम लोगों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनदर्शन कार्यक्रम में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. हालांकि, ये पहला मौका नहीं इससे पहले भी रमन सरकार में 15 सालों तक जनदर्शन कार्यक्रम हुआ. 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आते ही इसका नाम बदलकर भेंट मुलाकात कर दिया गया.
अब फिर एक बार सूबे के मुखिया लोगों से सीधे मुखातिब हो रहे हैं. सीएम साय से मिले लोगों ने विधायकों की शिकायत तो की ही. आईपीएस अधिकारियों के परिजन समेत कई शिकायतों का अंबार लग गया.
पहले ही जनदर्शन से सरकार का रुझान आया सामने- बघेल
जनदर्शन को लेकर सियासी पारा भी चढ़ा. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार के जनदर्शन पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि पहले ही जनदर्शन से प्रदेश सरकार कैसे चल रही है इसका रुझान सामने आया है. सत्ताधारी दल के विधायक पर पैसे लेने का आरोप लग रहा है. आईपीएस के परिजनों की शिकायत आ रही है. जनदर्शन तो छोड़िए प्रदेश भर कानून व्यवस्था किस हाल में यह पेंड्रा घटना से समझा जा सकता है.
सरकारी नुमाइंदे भी भ्रष्टाचार में डूबे- दीपक बैज
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जनता की समस्या कम विधायकों की लूट खसोट की शिकायत ज्यादा आ रही है. सिर्फ विधायक ही नहीं सरकारी नुमाइंदे भी भ्रष्टाचार में डूबे हैं.
पूरी तरह से सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. जनदर्शन से ज्यादा जरूरी है कि सरकार पहले कानून व्यवस्था देखे. सबसे पहले कानून व्यवस्था सुधारना चाहिए. जनदर्शन लगाना ही है, तो कानून व्यवस्था पर लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 10 मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 2 साल से अटकी भर्ती: आरक्षण रोस्टर तय नहीं होने से इतने पद खाली