CM RISE SCHOOL UPDATE: लोक शिक्षण संचालनालय गौतम नगर, भोपाल द्वारा 3 अगस्त को समस्त कलेक्टर को सीएम राइज योजनान्तर्गत सीएम राइज़ विद्यालयों में चयनित हुए लोक सेवकों की पदस्थापना उपरान्त शेष रहे लोक सेवकों का स्थानातरण एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन विकल्प चयन की अंतिम तिथि में वृद्धि किये जाने विषयक आदेश जारी किया गया है।
सीएम राइज़ विद्यालयों में पदस्थ ऐसे लोक सेवक जिनका चयन उपरान्त पदस्थापना नहीं हुई है अथवा ऐसे लोक सेवक जिन्होंने सीएम राइज़ विद्यालयों में चयन हेतु आवेदन नहीं किया है, ऐसे लोकसेवकों की अन्य संस्था में रिक्त पदों पर उसी जिले में पदस्थापना की जाना है CM RISE SCHOOL UPDATE।
पोर्टल के माध्यम से होगा विकल्प चयन
एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन विकल्प चयन की सुविधा दिनांक 27.07.2022 से 03.08.2022 निर्धारित की गई थी। एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन विकल्प चयन की अंतिम तिथि 03.08.2022 से बढ़ाकर 07 अगस्त 2022 की जाती है।
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु सुचित करें।
Extended date, for transfer, in remaining, posts of schools