Cm Rise School Teacher Transfer : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीएम स्कूल योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 276 स्कूलों का चयन किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में शिक्षक चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित हुए स्कूल शिक्षा विभाग के नियमित शिक्षकों की पदस्थापना की जा रही है। CM rise school में पूर्व से पदस्थ ऐसे शिक्षक जिन्होंने की सीएम राइज शिक्षक चयन परीक्षा में भाग नहीं लिया है अथवा जिनके पदस्थापना आदेश जारी नहीं हुए हैं उन्हें अन्य जिलों में ट्रांसफर किया जाना है।
ये रहा आदेश Cm Rise School Teacher Transfer: Big update of transfer process of schools teachers, order of education department issued
Cm Rise School Teacher Transfer : सीएम राइज़ विद्यालयों में पदस्थ ऐसे लोकसेवक जिनकी चयन उपरान्त पदस्थापना नहीं हुई है अथवा ऐसे लोकसेवक जिन्होंने सीएम राइज विद्यालयों में चयन हेतु आवेदन नहीं किया है, ऐसे लोकसेवकों की अन्य संस्था में रिक्त पदों पर उसी जिले में पदस्थापना की जाना है।
Cm Rise School Teacher Transfer : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे पूर्व से पदस्थ शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर नवीन दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि सीएम राइज स्कूल योजना अंतर्गत पूर्व से पदस्थ ऐसे हजारों शिक्षक हैं, जिन्होंने कि शिक्षक चयन परीक्षा में भाग नहीं लिया अथवा जो की सीएम राइज स्कूलों में कार्य करने के इच्छुक नहीं थे ,उनके ट्रांसफर की प्रक्रिया लंबे समय से प्रचलित है।
Cm Rise School पूर्व से पदस्थ लोक सेवकों एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर 27 जुलाई से 3 अगस्त 2022 के मध्य चॉइस फिलिंग के माध्यम से किए जाएंगे।
पूर्व से पदस्थ शिक्षकों के पदस्थापना की संपूर्ण कार्रवाई ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी । जिसके तहत संबंधित लोक सेवकों को अपने लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड से एजुकेशन पोर्टल लॉगइन करके वर्तमान में जो रिक्तियां उस जिले के पोर्टल पर प्रदर्शित हो रही है, उनमें से उपलब्ध विकल्पों को प्राथमिकता के क्रम में भरकर आवेदन लॉक करना होगा।
एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन विकल्प चयन की सुविधा दिनांक 27.07.2022 से 03.082022 तक उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन विकल्प चयन न करने की स्थिति में अथवा वरियता अनुसार विकल्प उपलब्ध न होने की स्थिति में जिले में रिक्त किसी भी स्थान पर पदांकन किया जावेगा।
प्राथमिकता के आधार पर होंगे ट्रांसफर
आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त प्राथमिकता के क्रम में चाहे गये विकल्पों में से निम्न प्राथमिकता के क्रम में विद्यालय का आवंटन ऑनलाइन सिस्टम द्वारा किया जायेगा। प्राथमिकता का क्रम निम्नानुसार रहेगा।
Cm Rise School Teacher Transfer इन शिक्षकों के नही होंगे ट्रांसफर, सीएम राइज स्कूलों में बने रहेंगे
सीएम राइज़ विद्यालय हेतु कृषि, समाज शास्त्र, उर्दू, गृह विज्ञान विषयों में परीक्षा आयोजित नहीं की थी। अतः सीएम राइज़ विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत इन विषयों के शिक्षक यथावत पदस्थ रहेंगे। इसके अतिरिक्त सह अकादमिक पद यथा एनसीसी, खेलकूद शिक्षक, संगीत शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत शिक्षक भी यथावत निर्धारित पदसंरचना के आधार पर पदस्थ रखे जा सकेंगे।
जिन शिक्षकों की पदस्थापना सीएम राइज़ विद्यालयों से अन्यत्र की जाना है उन शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई सूची के आधार पर तैयार की गई है।