CM Rise School MP : यहां खुलेगा सीएम राईज स्कूल, विकास कार्यों की दी अनेक सौगातें

CM Rise School MP : यहां खुलेगा सीएम राईज स्कूल, विकास कार्यों की दी अनेक सौगातें

सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम बरहना CM Rise School MP  में संवाद करते हुए कहा कि फूलों की वर्षा कर जनदर्शन यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। बरहना के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में बरहना में भी सीएम राइज स्कूल खोला जायेगा। उन्होंने ग्राम भटिया में प्राइमरी स्कूल खोलने और नवस्ता के तालाब की चौड़ाई बढ़ाने की घोषणा की।

निर्माण किये जाने की बात भी कही
रिमझिम फुहारों के बीच सीएम चौहान ने जनदर्शन यात्रा के बीच आने वाले गांवों और ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की अनेक सौगाते दीं। ग्राम झाली में 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन और सवा-सवा करोड़ की दो सड़कों का निर्माण किये जाने की बात भी कही।

कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी
ग्राम पंचायत गोरइया में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पटिहर बांध को पुर्नजीवन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होने ढइयाडग पौंड के गहरीकरण के लिये 15 लाख और प्राथमिक शाला रमपुरा की बाउण्ड्रीवाल बनाने की स्वीकृति प्रदान की।

लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए
दिंदौध में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्यामलाल मिश्रा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को पर्याप्त आर्थिक सहायता दी जायेगी। नैना मोड़ पर जनदर्शन यात्रा के स्वागत के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्य मार्ग से आंगनवाड़ी भटिया बस्ती तक 7 किलोमीटर की पक्की सड़क बनवाने और नैना से पोंड़ी तक पक्की सड़क बनवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये।

7.80 लाख रूपये स्वीकृत किये
ग्राम मौहार में जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि तीन टोले छिटिया, भटिया टोला और बहेर को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जायेगा। उन्होंने माध्यमिक शाला भवन के पास नाले पर स्टॉप डैम बनाने 15 लाख की स्वीकृति एवं आंगनवाड़ी केन्द्र भवन के लिये 7.80 लाख रूपये स्वीकृत किये। छिटिया, भटिया की सड़क सुदूर संपर्क योजना से बनेगी।

भव्य स्वागत किया
बढौर में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों को सर्वे कर काबिज भूमि का पट्टा और आवास योजना से घर बनाने आर्थिक सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री चौहान की जनदर्शन यात्रा का अंतिम पड़ाव नगर परिषद कोठी में रहा। यहां कोठी नगर की गलियों से निकलते हुये मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा का सड़क के दोनों तरफ खड़े नागरिकों, महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article