हाइलाइट्स
-
नारायणपुर आश्रम में बनेगा महाविद्यालय
-
सीएम साय किसान मेला-2024’ में की घोषणा
-
पिछड़ी जनजाति, आदिवासी युवाओं को लाभ
Chattisgarh News: आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में कई जिलों के दौरे पर रहेंगे. सीएम आज नारायणपुर और महासमुंद जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए. जहां नारायणपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने जिले के कुम्हारपारा के किसान मेला-2024 में बड़ी घोषणा की है. सीएम से ने रामकृष्ण मिशन आश्रम को महाविद्यालय बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा इसके अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों और आदिवासी बाहुल्य युवाओं के युवाओं को लाभ मिलेगा.
जिले के कुम्हारपारा में आयोजित किसान मेला-2024 में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की घोषणा
रामकृष्ण मिशन संचालित नारायणपुर आश्रम में बनेगा महाविद्यालय
विशेष पिछड़ी जनजाति, अबूझमाडिया, आदिवासी बाहुल्य नारायणपुर जिले के युवाओं को मिलेगा लाभ।
नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम में किसान मेला, उन्नत खेती करने वाले किसानों का करेंगे सम्मान | Narayanpur News
.#Narayanpur #chhattisgarhNews #CGNews #KisanMela #BreakingNews pic.twitter.com/ymvIGiV64b— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 3, 2024
संबंधित खबर:
इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल (Chattisgarh News)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 10 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर से पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे.जिसके बाद 10.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर कर सुबह 10.55 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड नारायणपुर(Chattisgarh News) पहुंचेंगे. जहां वे ‘किसान मेला-2024’ में शामिल होंगे. सीएम 1.35 बजे महासमुंद बजेहाई स्कूल मैदान हेलीपेड झलप जिला पहुंचेंगे. जहां ‘श्री गुरु रविदास महासभा-राज्य स्तरीय महासम्मेलन’ में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 2.55 बजे रायपुर के लिए पहुंच जायेंगे.
नारायाणपुर में किसान मेला का आयोजन
आज नारायणपुर रामकृष्ण मिशन आश्रम में किसान मेला का आयोजन है. जहाँ सीएम विष्णुदेव साय (Chattisgarh News) 11 बजे किसान मेला में शामिल होंगे. इस मेले में उन्नत खेती करने वाले किसानों का सम्मान करेंगे. इसके आलावा मेले में फसल, सब्जियों और उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी.प्रदेश के कृषि मंत्री और वन मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.