Corona Positive:CM एन रंगासामी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, चेन्नई के अस्पताल में कराया गया भर्ती

पुडुचेरी। मुख्यमंत्री एन रंगासामी रविवार को कोरोना संक्रमित हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग प्रवक्ता ने बताया कि रंगासामी की हालत स्थिर है। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखने के बाद मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने पुडुचेरी के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
Puducherry CM N Rangasamy tested positive for COVID19 and is currently receiving treatment at a private hospital in Chennai. Governor Tamilisai Soundararajan inquired about his health wished him speedy recovery: LG Secretariat, Puducherry pic.twitter.com/aFTomWKsSE
— ANI (@ANI) May 10, 2021
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 महामारी से एक दिन में सबसे ज्यादा 26 मरीजों की जान गई, जबकि 1633 नए कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71 हजार 709 हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में 26 और मरीजों की मौत होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 965 पर पहुंच गया है।