/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-UK-Tour-MP-received-investment-proposals-60-thousand-crores.webp)
CM Mohan Yadav UK Tour: मध्यप्रदेश को यूके में 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सीएम मोहन यादव का इंग्लैंड दौरा पूरा हो गया है। आखिरी दिन सीएम डॉ. मोहन यादव ने लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी के छात्रों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री मोहन 28 से 30 नवंबर तक जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। वे म्यूनिख और स्टूटगार्ड में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और इन्वेस्टर्स के सामने प्रपोजल रखेंगे।
सीएम मोहन ने क्या कहा ?
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1861807042236977316
सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंग्लैंड का दौरा हमारे लिए कई अर्थों में बहुत महत्वपूर्ण रहा है। सभी प्रकार के अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश आए। आज बदलते दौर में मध्यप्रदेश में जो संभावनाएं हैं, उनको देखते हुए बड़े पैमाने पर नए निवेशकों ने रुचि दिखाई है। निवेश प्रस्ताव में हर तरह के सेक्टर जैसे चिकित्सा, उद्योग, माइनिंग और सर्विस शामिल हैं, एग्रीकल्चर में भी लोगों ने रुचि दिखाई है।
MP में ऑटोमेटिव फील्ड में कार्य जारी
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1861761536865218688
सीएम मोहन ने लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी में कहा कि मध्यप्रदेश में ऑटोमोटिव फील्ड में बड़े पैमाने पर कार्य जारी है। संभावनाएं तलाशी जाएंगी कि MP के युवा यूके के वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप में आकर दक्षता अर्जित करें और ग्रुप के विशेषज्ञ भी मध्यप्रदेश आकर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों से डब्लूएमपी ग्रुप को संबद्ध करने की दिशा में भी पहल होगी।
मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स से मिले सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव वार्विक यूनिवर्सिटी में देश के अन्य प्रदेश के साथ मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स से भी मिले। विद्यार्थियों से भी मिले। इस कैंपस में पूरी दुनिया से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आ रहे हैं। इस मॉडल को हम MP में भी लागू कर सकते हैं। इसके लिए यहां के विश्वविद्यालयों का मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों के साथ MOU कराएंगे। हम प्रयास करेंगे कि हमारे इंडस्ट्री के कैंपस में भी ऐसे रिसर्च सेंटर बनें, जिनका लाभ सभी को मिले।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में जंगली हाथी: कंट्रोल करने वाले विशेषज्ञों की लिस्ट हाईकोर्ट में पेश, सरकार को मोहलत, 15 दिसंबर को सुनवाई
सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक सीएम मोहन
सीएम मोहन ने कहा कि वे सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक के रूप में आए हैं। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय सरस्वती देवी के समान हैं। इनका लाभ पूरी मानवता को मिलना चाहिए। वैश्विक रूप से हम बहुत छोटी दुनिया में जी रहे हैं, ऐसे में यदि सभी देश अपनी अच्छाइयों को बांटते रहेंगे, तो सबका भला होगा।
ये खबर भी पढ़ें: काम की खबर: दिसंबर में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद, बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, जानिए सबकुछ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें