भोपाल।MP NEWS. मध्यप्रदेश (MP NEWS) के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों (ACS और ADG) की बैठक ली। इस बैठक में सीएम मोहन ने अफसरों को कई निर्देश दिए।
सीएम मोहन ने कहा है कि अधिकारी, जनसुनवाई के साथ रोजाना लोगों की समस्याएं सुलझाएं।
वीआईपी दौरे की वजह से जनता को परेशानी ना हो
सीएम मोहन यादव ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि- VIP दौरे के वक्त, जनता को परेशानी ना हो, इसका खासा ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यव्स्था की स्थिति को मजबूत बनाने के आदेश भी दिए।
इंदौर-उज्जैन के बाद ग्वालियर की बारी
सीएम मोहन यादव (MP NEWS) ने कहा कि इंदौर की हुकुमचंद मिल की तरह ही उज्जैन और ग्वालियर की जीवाजी राव कॉटन मिल के मजूदरों की बकाया राशि देने के लिए भी सरकार कदम उठाएगी। अधिकारियों (MP NEWS) को इस संबंध में रोडमैप बनाने के निर्देश सीएम ने दिए हैं।
एमपी की रेल सुविधाओं पर करें काम
ट्रैफिक समस्या और मध्यप्रदेश (MP NEWS) की रेल सेवाओं को लेकर भी सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, ट्रैफिक की व्यव्स्था बेहतर ढंग से चले। वहीं रेल सेवाओं में भी सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में अधिकारी काम करें। उन्होंने सरकार की योजनाओं की गंभीरता से मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं।
गांवों में रात गुजारे अफसर
सीएम ने प्रशासनिक कसावट (MP NEWS) पर ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि, अफसर राज्य के ग्रामीण इलाकों में रात गुजारकर वहां की समस्याएं हल करें। पटवारी और ग्रामीण स्तर के अधिकारी-कर्मचारी जरुरी सेवाओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहें। अफसरों को उन्होंने पुलिसकर्मियों की आवास व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
लघु उद्योगों को किया जाए प्रोत्साहित
सीएम मोहन ने लोगों को रोजगार देने के मुद्दे पर जोर दते हुए कहा, लघु उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाए। इससे स्थानीय लोगों की भी आय में वृद्धि होगी और विविध वस्तुओं की उपलब्धता से धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।
तिरूपति की तर्ज पर होगी उज्जैन की ट्रेफिक व्यवस्था
सीएम ने कहा, उज्जैन में भी तिरूपति की तर्ज पर ट्रेफिक व्यवस्था बनाई जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई असुविधा नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रांति, सावन, माघ आदि के अवसर पर बुजुर्ग यात्री कुछ दिन विश्राम कर सकें, इसके लिए धर्म स्थलों के नजदीक आश्रम एवं अन्य आवासीय व्यवस्था की जाए।
कृषि के साथ पशुपालन के लिए सहयोग करें
सीएम ने कहा, किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कृषि कार्य के साथ पशुपालन के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाए। गुजरात जैसे राज्यों में ग्रामोद्योग के सफल प्रयोग हुए हैं, इन्हें मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये दिए निर्देश
1. जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता रहे। वरिष्ठ अधिकारी निरंतर समीक्षा करें। इस के साथ सरकार की योजनाओं का सुदृढ़ क्रियान्वयन हो।
2. पटवारी और अन्य कर्मचारी रात्रि विश्राम कर ग्रामों की समस्याएं हल करें। अधिकारी-कर्मचारी जनता को आवश्यक सेवाएं देने के लिए अपने मुख्यालय और मैदान स्तर पर सक्रिय रहें।
3. शहरों में यातायात प्रबंध सुगम बनाएं। रेल सुविधाएं बढ़ाने पर भी अध्ययन कर सुझाव दें। केन्द्रीय रेल मंत्री को आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएंगे।
4. मिलों के श्रमिकों को राहत का कार्य उज्जैन, इंदौर में हुआ है। ग्वालियर की जेसी मिल के श्रमिकों को भी लाभान्वित करें।
5. मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के साथ समस्याएं प्रतिदिन हल की जाएं। वीआईपी दौरे के समय आम जनता को कष्ट न हों, यह भी ध्यान रखें। मध्यप्रदेश को विकास और कानून व्यवस्था में मिसाल के रूप में स्थापित करें।
ये भी पढ़ें:
CG News: तिरंगा लेकर उल्टे चाल की पदयात्रा करते हुए भारत भम्रण पर निकला युवक
CG News: तिरंगा लेकर उल्टे चाल की पदयात्रा करते हुए भारत भम्रण पर निकला युवक
CG News: तिरंगा लेकर उल्टे चाल की पदयात्रा करते हुए भारत भम्रण पर निकला युवक
Opinion Poll: 2024 में फिर होगी मोदी की वापसी, या इंडिया गठबंधन मारेगा बाजी; आ गया लोकसभा चुनाव का पहला ओपिनियन पोल
MP NEWS: कांग्रेस के नए प्रभारी के सामने फूटा जिलाध्यक्ष का गुस्सा, बैठक में बोले- नियुक्तियां हो जाती हैं, प्रभारी को पता नहीं होता