केंद्रीय मंत्री कें बंगले पर पहुंचे सीएम मोहन यादव: विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद सिंधिया से पहली मुलाकात

CM Mohan Yadav Scindia Meeting: केंद्रीय मंत्री कें बंगले पर पहुंचे सीएम मोहन यादव: विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद सिंधिया से पहली मुलाकात

केंद्रीय मंत्री कें बंगले पर पहुंचे सीएम मोहन यादव: विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद सिंधिया से पहली मुलाकात

CM Mohan Yadav Scindia Meeting: विजयपुर विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भगवानदास सबनानी द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दिए गए बयान पर केंद्रीय नेतृत्व ने नाराजगी जताई। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश के पार्टी आलाकमान सक्रिय हो गया। इस बीच, आज दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंधिया से उनके बंगले पर मुलाकात की।

सिंधिया ने नहीं किया था प्रचार, कहा था बुलाया नहीं

विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा था, और इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार के लिए नहीं पहुंचे थे। जब इस बारे में उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें बुलाया नहीं गया था। इस पर विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि सिंधिया स्टार प्रचारकों की सूची में थे और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा तथा संगठन मंत्री ने भी उनसे प्रचार के लिए आग्रह किया था। हालांकि, तब सिंधिया सीएम थे, लेकिन अपनी व्यस्तताओं के कारण उन्होंने प्रचार से मना कर दिया।

सीएम ने उपचुनाव के बाद पहली बार की मुलाकात

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1865805550564647263

सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके निवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद दोनों की पहली मुलाकात थी, जिसके बाद सियासी गलियारों में कई कयास लगाए जाने लगे हैं। अनुमान है कि दोनों के बीच विजयपुर में हुए सियासी घटनाक्रम पर चर्चा हुई होगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर सौजन्य भेंट की और इस दौरान समसामयिक और मध्यप्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।

यह भी पढ़ें: विदिशा में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर लगे रेप के आरोप: रिश्ते में भतीजी लगती है पीड़िता, योगेंद्र सोलंकी ने दिया इस्तीफा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article