/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cmmohansarsi.webp)
Sarsi Island Resort: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार (14 दिसंबर) को शहडोल में सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन किया। पर्यटन विकास निगम ने 29 करोड़ रुपए की लागत से बाण सागर के टापू में 5 हेक्टेयर में सरसी आईलैंड को खूबसूरती से विकसित किया गया है। इससे प्रदेश के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। सीएम मोहन ने 351.85 करोड़ विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
'गोवा और अंडमान निकोबार की अनुभूति'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश पर्यटन विविधताओं से भरपूर है। रेवांचल में सरसी आईलैंड देखने पर गोवा और अंडमान निकोबार की अनुभूति हो रही है। हमारा मध्यप्रदेश पर्यटन विविधताओं और विभिन्न विशिष्टताओं से भरा हुआ है, प्रदेश का पर्यटन दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश में जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन विकास के नये आयाम रचे जा रहे हैं। जनकल्याण पर्व में प्रतिदिन नई शुरुआत की जा रही है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय नेशनल पार्क से जुड़ेगा सरसी आईलैंड
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जाएगा। बाणसागर डैम में जल पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
देखिए सरसी आइलैंड की तस्वीरें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qy2cPES5-sarsilasland.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Shahdol-Sarsi-Island-Resort-1024x576-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Tourism-Department-sarsi-1024x576-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ZNZ3r2FI-Sarsi-Island.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sarsi-Island-Resort-Shahdol-1024x576-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Shahdol-Sarsi-Island-Resort-mp-1024x682-1.webp)
सरसी आईलैंड में ये सुविधाएं
आईलैंड में पर्यटक सुविधा केंद्र, 3 वोट क्लब, 10 आवासीय कक्ष, रेस्टोरेंट और बार, कॉन्फ्रेंस हॉल, जिम, लाइब्रेरी, चिल्ड्रन प्ले एरिया और अन्य खेल सुविधाएं जैसे बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, स्टार ग्रेबिंग, सैंड वॉलीवाल, साइकिलिंग जैसी सुविधाएं हैं। इसके साथ ही लैंड स्केपिंग और गार्डन का विकास, 40 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है। सरसी आईलैंड को मार्कण्डेय घाट जिला मैहर और इटमा घाट जिला उमरिया से जोड़ा गया है। वोट क्लब और जेटटी 4 स्पीड वोट, एक जेट स्की, मिनी क्रूज, ड्रायवर डोरमेट्री, पॉर्किग, कैफेटेरिया और जन सुविधाएं विकसित की गई हैं।
कितना है एक कमरे का किराया?
आइलैंड में डबल ऑक्यूपेंसी वाले कमरे का 9 हजार रुपये है। रिसॉर्ट की बुकिंग एमपीटी के पोर्टल से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
कैसे पहुंचेंगे सरसी आइलैंड ?
- इटमा घाट के रास्ते जाने के लिए ब्यौहारी, बांधवगढ़, उमरिया होकर जा सकते हैं।
- कटनी-मैहर के रास्ते मार्कंडेय घाट पहुंचा जा सकता है।
- मोटर बोट या हेलिकॉप्टर के जरिए आइलैंड तक पहुंचा जा सकता है।
- रिसॉर्ट में स्वीमिंग पुल, हेलिपैड, जिम, प्ले एरिया और बोट क्लब है।
- तारे देखने के लिए स्टार गेजिंग टेलीस्कोप की सुविधा है।
- यहां किचन गार्डन है। पर्यटक खुद सब्जियां तोड़कर खाना बना पाएंगे।
- रिसॉर्ट सोलर ऊर्जा से संचालित होगा।
- इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि डैम भरने के बाद रिसॉर्ट सुरक्षित रहेगा।
गूगल अर्थ से हुई थी आइलैंड की खोज
सरसी आइलैंड की खोज पूर्व नेवी कमांडर राजेंद्र निगम ने कोरोना काल के समय गूगल अर्थ से की थी। शहडोल के रहने वाले राजेंद्र को बाणसागर डैम के बैक वॉटर में टापू की जानकारी मिली थी। उन्होंने गूगल अर्थ के जरिए टापू की जियोग्राफी स्थिति को देखा। फिर पर्यटन विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आइलैंड की नींव रखी गई।
यह भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में सैर-सपाटे का नया स्पॉट: शहडोल में सरसी आइलैंड रिसॉर्ट तैयार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें