CM Mohan Yadav ने गांधी सागर अभयारण्य में छोड़े 2 चीते, Video
एमपी में चीता प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण के तहत 20 अप्रैल, रविवार को मंदसौर जिले के गांधी सागर अभयारण्य में दो नर चीते पावक और प्रभास को छोड़ा गया। करीब 100 साल बाद अब चीतों के कदम इस जंगल में पड़े हैं। गांधीसागर में देश में पहली बार इनकी शिफ्टिंग की गई है। रविवार सुबह करीब 8 बजे कूनो नेशनल पार्क से टीम चीते लेकर गांधी सागर के लिए रवाना हुई थी। जिन्हें राजस्थान के कोटा, झालावाड़ से गांधी सागर रूट से लाया गया। दोपहर करीब 4 बजे चीतो को गांधीसागर अभयारण्य के रामपुरा लाया गया। यहां इन्हें गेट नंबर 4 में 6 वर्ग किलो मीटर के बाड़े में छोड़ा गया है।