हाइलाइट्स
-
सिंगरौली जिले को 253 करोड़ की सौगात
-
उपभोक्ता फोरम बनाने का दिया आश्वासन
-
गरीबों का भी बड़े अस्पताल में होगा इलाज
सिंगरौली। CM Visit Singrauli: मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर पहली बार सिंगरौली पहुंचे। जहां जन आभार यात्रा में शामिल हुए। सिंगरौली में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने बड़ी घोषणाएं की।
CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, सिंगरौली में बनेगा एयरपोर्ट@DrMohanYadav51 #Airport #singrauli #mohanyadav #MPNews #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/qiVRR7jtqW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 7, 2024
उन्होंने सिंगरौली में एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अब हर गरीब को अच्छे से अच्छे अस्पताल में समय पर इलाज मिलेगा। हमने प्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है।
एयर एंबुलेंस से हर गरीब को जब इलाज की जरूरत होगी, उसे एयर एंबुलेंस की मदद से बड़े से बड़े अस्पताल ले जाकर इलाज कराया जाएगा।
बता दें कि सिंगरौली पहुंचे सीएम (CM Visit Singrauli) डॉ. मोहन यादव जन आभार यात्रा में शामिल हुए। वहीं रोड शो हुआ।
इसके बाद एनसीएल मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने जिले वासियों को कई बड़ी सौगातें दी। इस दौरान 253 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
कई संगठनों से की चर्चा
मुख्यमंत्री ने सिंगरौली (CM Visit Singrauli) दौरे के दौरान अलग-अलग वर्गों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्व सहायता समूह, संगठन के प्रतिनिधियों से भेंट की।
वहीं शहरी आजीविका मिशन समेत अन्य योजना के लाभार्थियों को हितलाभ का वितरण किया।
इन विकास कार्यों की सौगातें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज सिंगरौली में हुए कार्यक्रम में 253 करोड़ की लागत से 73 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Visit Singrauli) ने राज्य ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों को 58 करोड़ 68 लाख रूपए के बैंक ऋण एवं आरएफ और सीआइफ फंड की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण भी किया।
अभी बनी है हवाई पट्टी
बता दें कि सिंगरौली (CM Visit Singrauli) में नई हवाई पट्टी बनाई गई है। अब यहां पर हवाई अड्डा बनेगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्टेडियम निर्माण कराए जाने की बात भी कही है।
वहीं उन्होंने सिंगरौली (CM Visit Singrauli) में उपभोक्ता फोरम बनाए जाने की मांग पर कहा कि इसको लेकर पहले परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद उचित निर्णय लेकर उपभोक्ता फोरम बनाया जाएगा।
आपकी मांगे होगी पूरी
सभा को संबोधित करते हुए सीएम (CM Visit Singrauli) ने कहा कि आपके क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा हैं। इन्हें जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाएं और फिर से केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बने।
आप मिश्रा जी को जिताइए आपकी हर मांग पूरी की जाएगी, आपके क्षेत्र में स्टेडियम समेत अन्य विकास कार्य भी तेजी से होंगे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यमंत्री राधा सिंह, लोकसभा प्रत्याशी समेत बीजेपी कार्यकर्ता समेत पदाधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबर: CM Mohan Yadav IN UP: यूपी में यादव वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, यादव महाकुंभ में सीएम मोहन यादव बोले ‘एमपी-यूपी भाई-भाई’
कोई बहन बड़े साहब के जूते के लेस बांधे स्वीकार नहीं
सीएम (CM Visit Singrauli) ने कहा कि हम किसी का अपमान नहीं करेंगे, लेकिन अपने सम्मान के साथ भी समझौता नहीं करेंगे। हमारी देवी स्वरूप बहनें यदि किसी बड़े साहब के जूते के फीते बांधे, ये हमारी सरकार में स्वीकार नहीं है।
ये बातें सीएम ने इसलिए कही, क्योंकि 22 जनवरी 2024 को चितगंरी उत्कृष्ट विद्यालय में एक कार्यक्रम था, जहां चितरंगी एसडीएम असवन राम चिरावन महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवा रहे थे। ये वायरल हो गया। इसके बाद सीएम यादव ने एसडीएम को हटा दिया था।