CM Mohan Yadav Buying Fruits: सीएम मोहन यादव रात में बिना काफिले के अचानक पहुंचे टीटी नगर, ठेले से खरीदे फल

CM Mohan Yadav Buying Fruits: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार रात को अचानक बिना काफिले के टीटी नगर पहुंच गए और ठेले से फल खरीदे।

CM Mohan Yadav ne fal kharide TT Nagar bhopal hindi news

हाइलाइट्स

  • बिना काफिले के टीटी नगर पहुंचे सीएम मोहन यादव
  • टीटी नगर में ठेले वाले से खरीदे फल
  • ठेले वालों से सीएम ने व्यवसाय को लेकर की बातचीत

CM Mohan Yadav Buying Fruits: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार रात को अचानक बिना काफिले के टीटी नगर पहुंच गए। वे सिर्फ 2 वाहनों के साथ टीटी नगर पहुंचे थे। सीएम मोहन यादव ने ठेले वालों से फल खरीदे।

CM Mohan Yadav bought fruits from a street vendor in TT Nagar hindi newsसीएम मोहन यादव ने फल विक्रेताओं से की बातचीत

MP के सीएम मोहन यादव ने फल के ठेले वालों से उनके व्यवसाय के बारे में बातचीत की। सीएम ने दूसरे नागरिकों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट रुककर फल खरीदने के बाद लौट गए।

CM Mohan Yadav bought fruits from a street vendor in TT Nagar

सीएम मोहन यादव ने किया ऑनलाइन पेमेंट

CM Mohan Yadav qr code payment

cm mohan qr code scan bhopal

ठेले से फल खरीदने के बाद सीएम मोहन यादव ने अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन करके पेमेंट किया।

ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी सीएम मोहन की गाड़ी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ड्राइवर को ट्रैफिक की रेड लाइट पर रुकने के लिए कहा। सीएम की गाड़ी सामान्य नागरिकों की तरह रेड सिग्नल पर रुकी और सिग्नल ग्रीन होने के बाद ही आगे बढ़ी।

सीएम मोहन यादव ने पचमढ़ी में खरीदे थे आम

mohan yadav pachmadi

मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले महीने पचमढ़ी के दौरे पर थे। वहां उन्होंने सड़क के किनारे बैठकर आम बेच रही आदिवासी महिलाओं से खरीदारी की थी। सीएम मोहन यादव ने फल बेचने वाली महिलाओं के बच्चों से भी बातचीत की थी। सीएम ने सभी बच्चों से पूछा था स्कूल जाते हो या नहीं ? सीएम मोहन ने बच्चों को ये भी बताया था कि सीएम राइज को अब सांदीपनि विद्यालय कहते हैं।

सीएम मोहन ने सड़क किनारे रुककर खरीदे थे अमरूद

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1830499561778897368

सीएम मोहन यादव ने पिछले साल X पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे सड़क किनारे एक महिला से अमरूद खरीदते नजर आए थे। उन्होंने X पर लिखा था कि बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

भोपाल में शुक्रवार को 40 से ज्यादा जगहों पर होगी बिजली गुल, क्या आपका इलाका भी है शामिल, देखें लिस्ट

Bhopal Power Cut 11 July: भोपाल में 11 जुलाई शुक्रवार को 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article