CM Mohan Yadav: मोहन यादव के सीएम बनने के बाद मध्य प्रदेश सरकार का पहला इनवेस्टर्स समिट जनवरी 2025 में करेगी. इसके साथ ही एमपी में 2025 में एमपी में इंडस्ट्री इयर भी मनाया जाएगा. 2024 के बचे हुए महीनों में प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर रीजनल इंडस्ट्रियल कांन्क्लेव होंगी. एमपी सरकार का प्रमुख फोकस प्रदेश में स्पेस टेक्नोलॉजी पर रहेगा. इसके लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस की तैयारी की जा रही है.
नौकरी देने वाली योजनाएंं बनाएं अधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी योजनाएं तैयार करें जो रोजगार निर्मित करे. मेपकास्ट के साथ इसरो जैसी संस्थाओं के सहयोग से युवाओं के लिए जरूरी उद्योग और व्यवसायिक गतिविधियां शुरू की जाएं. आईटी क्षेत्र में रोजगार प्रदेश में ही निर्मित हों जिससे युवाओं को दूसरे प्रदेश न जाना पड़े.
उज्जैन के कांन्क्लेव की समीझा
बैठक में उज्जैन में हुई रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव-2024 की समीक्षा भी की गई. उज्जैन के विक्रमपुरी औद्योगिक क्षेत्र में बीते छह माह में 58 यूनिटों के लिए 459.24 एकड़ भूमि प्रदान की गई है. इन यूनिटों को कुल मिलाकर 5407.59 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी गई है. जिससे अभी तक 15 हजार लोगों को रोजगार मिला है.
समीक्षा बैठक की महत्वपूर्ण बातें
साल 2025 को इंडस्ट्री इयर के रूप में मनाया जाएगा
अधिकारी उद्योगों के विकास के लिए योजना तैयार करेंगे
प्रदेश के विभिन्न जगहों पर रीजनल इंडस्ट्रियल कांन्क्लेव होंगी
प्रदेश में स्पेस टेक्नोलॉजी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस होंगी
मूर्ति निर्माण,भगवान के वस्त्र तैयार करने जैसे क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किए जाएंगे
प्रदेश में रोजगार परक उद्योग स्थापना पर जोर दिया जाएगा
जनवरी 2025 में इनवेस्टर्स समिट की तैयारी करें