CM Mohan Yadav Meet Shankaracharya: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज आदिशंकाराचार्य जयंती (Adi Shankaracharya Jayanti 2024) पर द्वारका पीठ के मठाधीश सदानंद सरस्वती से मुलाकात की. सीएम रविवार को झरनेश्वर मंदिर टीटी नगर पहुंचे. यहां उन्होंने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती को सरकार द्वारा किए गए कुछ अहम फैसलों के बारे में बताया. बता दें स्वामी सदानंद का जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ही हुआ था. कुछ महीने पहले पीएम मोदी ने भी की थी मुलाकात
सीएम ने इन कामों दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने शंकराचार्य को बताया कि गौशालाओं के प्रति गाय के अनुदान को बढ़ाकर 40 रुपए किया गया है. साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देते हुए किसानों की आय को बढ़ाने का निर्णय दिया है. दूध उत्पादन (Milk Production MP) पर भी बोनस दिया जाएगा.
स्वामी सदानंद का ताल्लुक नरसिंहपुर से है
द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद (Sadanand Saraswati) का जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के बरगी गांव में हुआ था. दीक्षा लेने से पहले उनका नाम रमेश अवस्थी था. ब्रह्मचर्य की दीक्षा के बाद उन्हें ब्रह्मचारी सदानंद कहा जाने लगा.
4 भाषाओं के हैं जानकार
स्वामी सदानंद सरस्वती चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती भाषा में दक्ष हैं. इसके साथ ही वे कंप्यूटर में भी दक्ष हैं. स्वामी सदानंदजी ने 12 साल की उम्र में 8वीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. 1970 में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के सानिध्य में उनकी दीक्षा हुई. स्वरुपानंद सरस्वती के निधन के बाद 62 साल की उम्र में सदानंद सरस्वती द्वारका पीठ के शंकराचार्य बने. उन्होंंने 4 भाषाओं में 1 दर्जन से ज्यादा किताबें लिखी हैं.
स्कूल के झगड़े ने बदल दिया
पिता पं. विद्याधर अवस्थी प्रसिद्ध वैद्य, किसान और माता मानकुंवरबाई गृहिणी थीं. बचपन में स्कूल की एक घटना ने उनका जीवन बदल दिया और वे सन्यास के मार्ग पर निकल गए. रमेश अपने गांव बरगी से 20 कि.मी दूर नरसिंहपुर में सरकारी स्कूल में साइकिल से पढ़ने जाते थे. जब वे 8वीं कक्षा में थे तभी एक दिन उनके सहपाठी से उनका झगड़ा हुआ. इस बात को छुपाने के लिए और माता-पिता की डांट से बचने के लिए वे परमहंसी गंगा आश्रम पहुंच गए. जहां उन्हें स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज मिले उसके बाद वे पढ़ाई छोड़कर इसी मार्ग पर आगे निकल पड़े.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद बदलेगा सीएम मोहन यादव का मंत्रिमंडल: इन नेताओं को मिल सकती है जगह, कुछ से छिन जाएगा मंत्रीपद
पीएम मोदी भी कर चुके मुलाकात
लोकसभा चुनाव के शुरू होने से पहले फरवरी में पीएम मोदी ने सदानंद सरस्वती से द्वारका में मुलाकात की थी और उनसे आशीर्वाद लिया था. तब पीएम मोदी और सदानंद सरस्वती की मुलाकात की तस्वीरें खूब वायरल हईं थीं. अब आदि शंकराचार्य की जयंती पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया है.