इंदौर में ब्रिज‌ का नाम फूटी कोठी‌ रखने से बंजारा समाज नाराज: कैलाश विजवर्गीय ने माइक थामकर इस तरह संभाला मोर्चा

CM Mohan Yadav: इंदौर में सोमवार को चार फ्लाईओवर का एकसाथ लोकार्पण हुआ। इस दौरान बंजारा समाज के लोग नाराज हो गए।

इंदौर में ब्रिज‌ का नाम फूटी कोठी‌ रखने से बंजारा समाज नाराज: कैलाश विजवर्गीय ने माइक थामकर इस तरह संभाला मोर्चा

CM Mohan Yadav: इंदौर में सोमवार को चार फ्लाईओवर का एकसाथ लोकार्पण हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भंवरकुआं, फूटी कोठी फ्लाईओवर और खजराना व लवकुश चौराहे के फ्लाईओवर की एक-एक भुजा का उद्घाटन किया। इस दौरान बंजारा समाज के लोग नाराज हो गए और बीच सभा में उठ खड़े हुए और हंगामा शुरू कर दिया। जिसे देख सीएम मोहन यादव असहज हो गए। आखिरकार कैलाश विजयवर्गीय को मंच संभालना पड़ा और उन्होंने समाज के लोगों को शांत कराया।

ब्रिज के नाम को लेकर किया हंगामा

दरअसल बंजारा समाज के लोग फूटी कोठी ब्रिज का नाम संत सेवालाल महाराज पर रखने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों को समझाया और शांत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि चौराहे और ब्रिज का नाम संत सेवालाल महाराज होगा, न कि फूटी कोठी। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने भी यह बात दोहराई।

सीएम बोले संत सेवालाल के नाम पर ही होगा चौराहा

हंगामें के बाद सीएम ने कहा कि जिसके भाग्य फूटे, वो फूटी कोठी याद करे। संत सेवालाल महाराज के नाम पर ब्रिज की सौगात दी है। और यही नाम रहेगा सौगात का सिलसिला और बढ़ता जाएगा।

यह भी पढ़ें: HC ने नाबालिग रेप पीड़िता को दी गर्भपात की अनुमति: डॉक्टरों बोले अधिनियम का उल्लंघन, कोर्ट ने कहा ये बच्ची पर होगा आघात

इसके बाद सीएम ने पढ़े बंजारा समाज के कसीदे

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1845844877453693050

विरोध प्रदर्शन के बाद सीएम मोहन यादव ने बंजारा समाज के कसीदे पढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा बंजारा समाज ने जो किया वह अमूल्य है। बता दें सभा के दौरान बंजारा समाज का विरोध देखा गया था। समाज के लोगों का कहना है कि जब फूटी कोठी ब्रिज का नाम संत सेवालाल के नाम पर रखना था, तो फिर फूटी कोठी क्यों नाम दिया गया?

यह भी पढ़ें: Weather Update: MP में 3 दिन छाए रहेंगे बादल,मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट,अगले हफ्ते बढ़ेगी ठंड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article