हाइलाइट्स
-
सीएम मोहन यादव ने किए सागरवासियों से किए 6 वादे
-
सीएम ने उठाई हरिसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग
-
नया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
CM Mohan Yadav In Sagar: एमपी के सागर में सीएम मोहन यादव जनसभा को संबोधित करते हुए. सागरवासियों के लिए घोषणाएं कर रहे थे.
सागर को कई सौगातें देने के बाद सीएम के पास विधायक शैलेंद्र जैन मांगों की लिस्ट लेकर पहुंच गए. इसी पर सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ज्यादा लालच मत करो बहुत हुआ.
आखरी बार थोड़ी आ रहा हूं सागर आता रहुंगा
सीएम ने विधायक शैलेंद्र जैन की मांगों की लिस्ट से नजर फेरते हुए कहा कि अब मुझे कुछ नहीं दिख रहा है. कुछ नहीं सुनाई दे रहा.
एक अंगुली पकड़ी, दो पकड़ी, तीन पकड़ी, पूरी ही पकड़ रहे हो. जरा ठहरो तो सही, जल्दी क्यों कर रहे, आखिरी बार थोड़ी आया हूं, बार – बार आता रहूंगा.
हरिसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग
सागर के पीटीसी ग्राउंड में सभा के दौरान सीएम मोहन यादव ने सागरवासियों के लिए 6 घोषणाएं कीं. ये सभी मांगें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम के सामने रखीं थी.
CM ने प्रदेश की पहली सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर के संस्थापक राजा हरिसिंह गौर के लिए भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल उन्हें भारत रत्न मिलना ही चाहिए.
सागर में सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणाएं
आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज
सीएम मोहन यादव ने कहा बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सागर में एक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. जिसका नाम आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम पर होगा.
राज्य स्तर पर हवाई यातायात शुरू करने की घोषणा भी सीएम ने की . इसके लिए 12 सीटर प्लेन लाए जाएंगे. जिन्हें सागर से भी जोड़ा जाएगा.
बड़तूमा में रविदास महाराज के मंदिर तक पहुंचने के लिए सड़क बनाई जाएगी. इसे रविदास लोक का नाम दिया जाएगा.
मकरोनिया महाविद्यालय में पीजी क्लास इसी सत्र से शुरू करने की घोषणा भी सीएम मोहन यादव ने की.
बंडा महाविद्यालय भी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रूप में जाना जाएगा. केसरी महाविद्यालय में साइंस का कोर्स खोला जाएगा.