Labor Incentive Scheme: एमपी के इन लोगों को हर माह ₹5 हजार देगी MP सरकार, CM मोहन ने किया प्रोत्साहन राशि का ऐलान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर में भारतीय अग्रवाल संगठन के कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मजदूरों को ₹5000 देने की योजना की घोषणा की और समाज के योगदान की सराहना की।

Labor Incentive Scheme: एमपी के इन लोगों को हर माह ₹5 हजार देगी MP सरकार, CM मोहन ने किया प्रोत्साहन राशि का ऐलान

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी घोषणा।
  • सीएम ने की मजदूरों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा।
  • लेबर आधारित उद्योगों के मजदूरों को मिलेंगे 5 हजार रुपए।

Gwalior CM Mohan Yadav Announcement ₹5000 Labor Scheme: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को मुरैना दौरे के बाद ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित भारतीय अग्रवाल संगठन के कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित नाटक देखा और समाज के योगदान की सराहना की। साथ ही लेबर आधारित उद्योगों में कार्यरत मजदूरों को ₹5000 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

महाराजा अग्रसेन का जीवन प्रेरणादायी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार शाम ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में भारतीय अग्रवाल संगठन के कार्यक्रम में भाग लिया। यहां उन्होंने महाराजा अग्रसेन पर आधारित नाटक का मंचन देखा और समाज को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन एक आदर्श है, जो हजारों वर्ष पहले भी जीवन के आदर्श सिद्धांतों को दर्शाता है। उन्होंने समाज में समानता, उदारता और सेवा की भावना को बढ़ावा दिया।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1962156109244100946

मजदूरों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि, “मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि लेबर आधारित उद्योगों में कार्यरत प्रत्येक मजदूर को ₹5000 प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना रोजगार को बढ़ावा देगी और श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी।”

अग्रवाल समाज के योगदान की सराहना

मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी में अग्रवाल समाज की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोषाध्यक्ष का पद आमतौर पर अग्रवाल समाज को ही सौंपा जाता है। उज्जैन में सिंहस्थ जैसे आयोजन में अग्रवाल समाज की सक्रिय भूमिका का भी उन्होंने उदाहरण दिया।

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...OBC Candidates Demand: एमपी में 882 OBC अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग तेज, मुरैना में सीएम मोहन यादव को सौंपा ज्ञापन

सामाजिक एकता का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां-जहां समाज बुलाएगा, मैं वहां जरूर आऊंगा। अग्रवाल समाज हमेशा विकास और सेवा में अग्रणी रहा है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article