Chhindwada Crime News: छिंदवाड़ा में मारे गए ASI को शहीद का दर्जा, 1 करोड़ रुपए की श्रद्धा निधि, सीएम ने जताया दुख

Chhindwada Crime News: छिंदवाड़ा में बोलेरो ने चेकपॉइंट पर ASI  को रौंदा,पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए भाग रहा था बदमाश।

Chhindwada Crime News: छिंदवाड़ा में मारे गए ASI को शहीद का दर्जा, 1 करोड़ रुपए की श्रद्धा निधि, सीएम ने जताया दुख

छिंदवाड़ा। Chhindwada Crime News: छिंदवाड़ा में बदमाश ने MP पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) पर बोलेरो चढ़ा दी। जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सीएम मोहन यादव ने दुख व्‍यक्‍त करते ASI  को शहीद का दर्जा और 1 करोड़ की श्रद्धा निधि देने का ऐलान किया है। इसी के साथ परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

बता दें कि, बदमाश हत्यारा पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए भाग रहा था। जिसे चेकपॉइंट पर पुलिस ने पकड़ना चाहा। ASI ने बोलेरो के सामने आकर रोकना चाहा, लेकिन आरोपी ने स्पीड कम नहीं की और ASI को रौंदते हुए निकल गया। जिसे पुलिस ने बाद में करीब 60 किलोमीटर दूर पकड़ लिया।

बता दें कि मृतक ASI नरसिंहपुर के सिंगपुर गांव के रहने वाले थे, वे करीब डेढ़ साल से छिंदवाड़ा(Chhindwada Crime News) में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक उनका एक बेटा और बेटी है।

संबंधित खबर- MP News: छिंदवाड़ा एसपी को बड़ी राहत, कोर्ट ने निलंबन के आदेश को लिया वापस

पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए भाग रहा था आरोपी

पेट्रोल पंप के कर्मियों का आरोप है, कि बोलेरो चलक ने डीजल टैंक फुल कराया और जब पैसे मांगे तो गाली-गलौज कर भगा गया। इसके साथ जब उसके पकड़ने के लिए पीछा किया तो आरोपी चालक कटर मार कर भाग गया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पहले कुछ लोगों को टक्‍कर मारी,फिर कुआंबादला टोल तोड़ते हुए देलाखारी पहुंचा। यहां उसने पहले गाय का टक्‍कर मारी। साथ ही माहुलझिर में पुलिस(Chhindwada Crime News) के रोकने के दौरान ASI को रौंदते हुए गाड़ी पलटा दी।

सीएम ने ASI के निधन पर जताया दुख

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा कि, छिंदवाड़ा जिले में हृदय विदारक घटना में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्‍यप्रदेश पुलिस के जांबाज सिपाही एएसआई नरेश शर्मा जी का दु:खद निधन पीड़ादायक है। मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा और राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में 1 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही स्‍व. श्री शर्मा के परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है आरोपी

SP विनायक वर्मा ने बताया कि शुरुआत में आरोपी ड्राइवर लोकजीत सिंह के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज किया गया। बाद में 302 की धारा का इजाफा किया गया है। ड्राइवर गाडरवारा (नरसिंहपुर) का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर नशे में था। ASI की नाक और सिर में गंभीर चोट आई थी।

ये भी पढ़ें: 

MPPSC प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, 229 पदों के लिए 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्‍ट

MP Indore News: ड्राइवर को बस चलाते समय आया साइलेंट अटैक, मौत, इस समझदारी से बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

Guna News: गुना में BJP उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह सहित समर्थकों ने पार्टी पदाधिकारी से कहा- तुम UP के ग्वाल, वहीं जाओ,  FIR दर्ज

Bilkis Bano Case: बिलकिस केस में 11 दोषियों में से तीन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरेंडर करने के लिए और समय मांगा

Bharat Jodo Nyay Yatra: आज नागालैंड से असम पहुंचे राहुल, उठाया असम का मुद्दा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article