CM Mohan Yadav Yogi Model: एमपी में प्रशासन लाडस्पीकर हटवाने का काम फिर तेज कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन धार्मिक स्थलों से लाडस्पीकर हटा रही है. इसमें कई जगह पुलिस को सहयोग मिल रहा वहीं कई जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. सीएम मोहन यादव ने इस अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने यूपी मॉडल को फॉलो करने की कही बात
सीएम ने ली कानून व्यवस्था की बैठक
छिंदवाड़ा, रतलाम, खंडवा, शाजापुर में शनिवार दोपहर से पुलिस प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए. बता दें भोपाल में शुक्रवार को कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने बैठक ली थी और पुलिस से इस अभियान को तेज करने के लिए कहा था. इसके साथ ही ‘खुले में मांस की बिक्री रोकने के अभियान को भी तेज करने के निर्देश दिए थे.
छिंदवाड़ा तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. निर्धारित क्षमता से अधिक होने पर लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं, वहीं डीजे संचालकों को भी आवाज लिमिट में रखने के निर्देश दिए गए हैं.
रतलाम में 636 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए
अकेले रतलाम जिले में 636 धार्मिकस्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही 125 जगहों पर साउंड कम कराया गया है. इसके अलावा खुली मीट,मछली की बिक्री वाली दुकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
सीएम मोहन यादव ने यूपी मॉडल फॉलो करने की कही बात
शुक्रवार को कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने पुलिस प्रशासन से यूपी मॉडल को फॉलो करने की बात कही. मिटिंग में सीएम मोहन यादव ने 3 से 4 बार यूपी मॉडल को एमपी में अपनाने की बात कही. सीएम ने इस दौरान खुले में नमाज पढ़ने, अपराधिक गतिविधियों को रोकने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करने के लिए पुलिस से यूपी मॉडल फॉलो करने की बात कही.
यह भी पढ़ें: 26 May ka Rashifal 2024: कुंभ के पास गलत रास्ते से आ सकता धन, दुर्घटनाओं से बचना होगा, क्या कहती है आपकी राशि