MP News: MPPSC की पिछली तीन साल की परीक्षाएं इस साल होंगी, नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में CM मोहन यादव की घोषणा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार (10 जनवरी) को भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के चयनित 362 शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

MP News: MPPSC की पिछली तीन साल की परीक्षाएं इस साल होंगी, नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में CM मोहन यादव की घोषणा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार (10 जनवरी) को भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के चयनित 362 शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए। नियुक्ति पाने वालों में कृषि विकास विभाग के 256 कृषि विस्तार अधिकारी, 70 सहायक पशु चिकित्सक और राजस्व विभाग के 36 नायब तहसीलदार शामिल हैं।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में एमपीपीएससी के पिछले तीन सालों की अलग-अलग परीक्षाएं इस साल कराई जाएगी। सीएम मोहन यादव ने कहा, 'हमने सरकार गठन के समय कहा था कि सभी विभागों में भर्तियां तेज गति से होगी। हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'

12 जनवरी से युवा शक्ति मिशन

उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को मौका देने के लिए 12 जनवरी से युवा शक्ति मिशन शुरू करने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत राज्य में रोजगार, स्वरोजगार, कृषि, व्यवसाय, पशुपालन सहित सभी क्षेत्रों में युवाओं को अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार महिला, युवा, गरीब और किसान के लिए काम कर रही है। युवा शक्ति मिशन में युवाओं के साथ बहनों को जोड़ा जाएगा।

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स पढ़ाया जाएगा

चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, 'अब राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में बीएससी कृषि कोर्स पढ़ाया जाएगा।' इस तरह नई शिक्षा नीति के तहत संभावनाओं को आकाश देंगे और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करेंगे।

publive-image

उन्होंने कहा, 'सरकार वेटनरी, मेडिकल, दूध डेयरी जैसे क्षेत्रों में दायरे को बढ़ा रही है।' सीएम मोहन यादव ने नवनियुक्त अधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपनी क्षमताओं को पहचानकर अपने कार्य का निर्वहन करें।'

राज्य में साइबर तहसील की शुरुआत

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने सभी जिलों में साइबर तहसील की शुरुआत की है। यह तकनीक के उपयोग से नागरिक सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।

publive-image

उन्होंने कहा, 'दुग्ध उत्पादन में प्रदेश का देश में तीसरा स्थान है। हमारा लक्ष्य दुग्ध उत्पादन की क्षमका को 9 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक पहुंचाना है, जिससे किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था और मजबूत हो सके।'

यह भी पढ़ें-

MP में‌ मकर संक्रांति पर महिलाओं को तोहफा: रोजगार की नई योजनाओं का ऐलान करेगी सरकार, इन्हें मिलेगा 5 हजार का इंसेंटिव

सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, जल्द करें ये काम, वरना सैलरी अटक जाएगी, जानिए क्या है कारण

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article