MP Cabinet: सीएम मोहन यादव पीएम मोदी और शाह से मिले, 24 दिसबंर को मंत्रिमंडल विस्तार संभव

Madhya Pradesh Cabinet सीएम मोहन आज जाएंगे दिल्ली: मंत्रिमंडल को लेकर आज लग सकती है मुहर, कुछ नामों की हो सकती है घोषणा, नए चेहरों को मौका

MP Cabinet: सीएम मोहन यादव पीएम मोदी और शाह से मिले, 24 दिसबंर को मंत्रिमंडल विस्तार संभव

दिल्ली। Madhya Pradesh Cabinet: दिल्ली में गुरुवार रात मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन हुआ है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नामों पर आज शाम तक मुहर लग सकती है, साथ ही आगामी 24 दिसबंर को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश होगा।

पुराने चेहरों में भूपेंद्र सिंह, प्रद्युम्न तोमर, हरदीप सिंह ढंग, प्रभुराम चौधरी ,गोपाल भार्गव और विशवास सारंग को फिर से मौका मिल सकता है।

इसके अवाला इस बार बीजेपी के सीनियर नेता और सासंदों ने भी विधानसभा का चुनाव लड़ा है,जिनमें  कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, और रीति पाठक शामिल हैं संभावना है पार्टी इनको भी मंत्री बना सकती है।

वहीं नए चेहरों की बात की जाए तो बीजेपी इस बार मंत्रिमंडल में प्रदीप लारिया, शैलेंद्र जैन, विजयपाल सिंह, अशोक रोहाणी,  एंदल सिंह कंसाना, रमेश मेंदोला और दिलीप सिंह परिहार को मंत्री पद दे सकती है।

अगर महिला विधायकों की बात की जाए तो बीजेपी सपंतिया उइके, मालिनी गौड़, कृष्णा गौर भी मंत्री बना सकती है।

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री इन दिनों मंत्रिमंडल (Madhya Pradesh Cabinet) को लेकर भोपाल से दिल्ली की दौड़ कर रहे हैं। इस बीच सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को प्रदेश के सांसदों के साथ डिनर किया। इसमें कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए।

भोपाल में डिनर के बाद आज उन्होंने दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में भोज का आयोजन किया। इस दौरान प्रदेश के विकास के मुद्दों को लेकर चर्चा की। आज मुख्यमंत्री की केंद्रीय नेताओं से मुलाकात हो सकती है। जिसमें मोहन कैबिनेट पर अंतिम मुहर लग सकती है।

संबंधित खबर:

Chhattisgarh News: खत्म हुआ इंतजार, आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार; बृजमोहन अग्रवाल, ओपी सहित नौ विधायक लेंगे शपथ

26 सांसद हुए शामिल
मध्य प्रदेश भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के लगभग 26 सांसद शामिल हुए।

सीएम मोहन का दिल्ली दौरा
शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर रहेंगे। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री की शपथ को 7 दिन बीतने के बाद भी मंत्रिमंडल (Madhya Pradesh Cabinet) को लेकर कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है। सीएम मोहन की शपथ के बाद से ही नए कैबिनेट (Madhya Pradesh Cabinet) की चर्चा जोरों पर है। इस बीच खबर आई है कि आज दिल्ली में डॉ मोहन यादव की मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल (Madhya Pradesh Cabinet) पर बैठक हो सकती है।

संबंधित खबर:

Madhya Pradesh Cabinet: CM मोहन का दिल्ली दौरा: MP में मंत्रिमंडल को लेकर आज लग सकती है मुहर, कुछ नामों की हो सकती है घोषणा

कुछ नामों की होगी घोषणा
मोहन यादव के दिल्ली दौरे से ये अटकलें भी लगाई जा रही है कि नए मंत्रिमंडल (Madhya Pradesh Cabinet) में नए चेहरों को मौका मिल सकता है। सीएम यादव आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। इनके बीच मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा होना भी संभव है। सियासी पंडितों के मुताबिक सीएम मोहन के इस दौरे से मंत्रिमंडल का पेंच सुलझ सकता है। माना ये भी जा रहा है कि गुरूवार को मंत्रियों के नामों को लेकर फाइनल मुहर लग सकती है।

क्या पुराने मंत्रियों को मिलेगा मौका?
माना जा रहा है कि, नए चेहरों के अलावा सांसद रहते हुए विधानसभा का चुनाव जीतने वाले नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। राजनीतिक गलियरों में चर्चा है कि अगले 24 घंटे में नए मंत्रिमंडल (Madhya Pradesh Cabinet) के सभी सदस्यों के नाम फाइनल हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पुराने चेहरों में परफार्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों को फिर से मौका मिल सकता है। बीजेपी जातीय समीकरण के साथ ही क्षेत्र के प्रतिनिधित्व को भी प्राथमिकता दे सकती है।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh News: खत्म हुआ इंतजार, आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार; बृजमोहन अग्रवाल, ओपी सहित नौ विधायक लेंगे शपथ

Indore News: नगर निगम ने मुंबई बाजार से हटाया अतिक्रमण, दो ट्रक से अधिक सामान जब्त

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: संदीप माहेश्वरी ने वीडियो शेयर कर कहा विवाद मेरे और विवेक के बीच नहीं

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे की ASI रिपोर्ट पर सुनवाई टली,जनवरी में इस तारीख को होगी सुनवाई

Vice President Mimicry: MP पहुंचा उपराष्ट्रपति मिमिक्री विवाद, इंदौर में बीजेपी ने किया प्रर्दशन; फूंका राहुल गांधी का पुतला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article