NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, कहा- MP को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पित

NITI Aayog Meeting: नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। यह मीटिंग ‘विकसित राज्य फॉर विकसित भारत @2047’ थीम पर केंद्रित रही।

NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, कहा- MP को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पित

NITI Aayog Meeting: नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक आयोजित हुई। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सभी ने पीएम को बधाई दी। इस बैठक में सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों ने रखा अपना-अपना प्रेजेंटेशन रखा। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी एमपी का रिपोर्ट कार्ड और आगामी कामों की रूपरेखा रखीं। यह मीटिंग ‘विकसित राज्य फॉर विकसित भारत @2047’ थीम पर केंद्रित रही।

सीएम मोहन नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए

मध्य प्रदेश के डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में सहभागिता की। सीएम ने बैठक में पीएम मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त किया और इसे भारत के भविष्य निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। इस बैठक का मुख्य फोकस वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में नवाचारों को शामिल करना और भविष्य की संभावित चुनौतियों से निपटने की रणनीति तैयार करना था।

एमपी को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पित

इस बार बैठक की थीम "विकसित भारत के लिए विकसित राज्य" रखी गई थी, जिसमें भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राज्यों के योगदान पर विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में चर्चा की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण के विजन से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की प्रथम पंक्ति में स्थापित करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है।

publive-image

निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा एमपी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सभी राज्य ‘टीम इंडिया’ की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। आज मध्य प्रदेश विकास और लोक कल्याण के संकल्प पथ पर अग्रसर है और निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...नीति आयोग की बैठक में सीएम साय: PM मोदी मुख्यमंत्री का हाथ थामकर कहा- छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है

सभी मिलकर 'टीम इंडिया' की भावना में कार्य करें...

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया और इसे 'टीम इंडिया' की भावना में कार्य करने का आह्वान किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 'विकसित भारत @2047' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था। इस बैठक में दक्षिण भारत के तीन मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए, कांग्रेस शासित कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बैठक में भाग नहीं लिया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल नहीं हुए।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP NEWS: एमपी बोर्ड टॉपर्स के लिए तोहफा, 75% लाने वालों को मिलेंगे 25 हजार रुपए, जल्द अपडेट कराएं बैंक डिटेल्स

publive-image

MP Board: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। जो छात्र-छात्राएं 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाए हैं, उन्हें राज्य सरकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 25,000 रुपए की राशि प्रदान करेगी। यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चो को बैंक खातों की जानकारी मांगी है। छात्रों की बैंक जानकारी एक सप्ताह में पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article