CM मोहन यादव ‘स्वच्छता से ही सेवा अभियान’ कार्यक्रम हुए शामिल, स्वच्छता कर्मवीरों का किया सम्मान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज ‘स्वच्छता से ही सेवा अभियान’ इंदौर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान न केवल हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखता है, बल्कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा और जीवन की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाता है। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ये लोग समाज के असली नायक हैं।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे घर, मोहल्ला और आसपास के इलाके को स्वच्छ रखने में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छता से ही सेवा’ का मतलब है कि हम अपने समाज और राष्ट्र की सेवा में योगदान दें।कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों को प्रमाण पत्र, सम्मान पत्र और सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही, मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्वच्छता पहलों की प्रगति की जानकारी भी दी और आगे आने वाले समय में और अधिक जन जागरूकता अभियान चलाने की योजना का जिक्र किया।