CM मोहन यादव ने किसानों के लिए खोला पिटारा: बालाघाट में दे दी बड़ी खुशखबरी, इन किसानों को मिलेंगे 4 हजार रुपये!

CM Mohan Yadav Farmers Announcement: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बालाघाट में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए चावल उत्पादक किसानों के लिए बड़ी घोषणा की। अब चावल प्रोत्साहन राशि 2000 से बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति क्विंटल की जाएगी। जानें पूरी खबर।

CM Mohan Yadav Announcement for Farmers

CM Mohan Yadav Announcement for Farmers: मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में बड़े फैसले ले रही है। बालाघाट में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने चावल उत्पादक किसानों के लिए बड़ी घोषणा की।

उन्होंने इस दौरान कहा कि अब किसानों के लिए चावल प्रोत्साहन राशि 2000 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति क्विंटल की जाएगी। इस निर्णय से अब राज्य के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश के धान उत्पादक किसानों को यह प्रोत्साहन राशि इसी माह से प्रदान की जाएगी।

4000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी चावल की खरीदी

मध्य प्रदेश में धान और चावल की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। आमतौर पर किसान अपनी फसल सीधे बेचते हैं, जबकि कुछ किसान चावल तैयार करके बाजार में बेचते हैं। ऐसे में, सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है और घोषणा की कि सरकार अब 4000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से चावल खरीदेगी, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और उन्हें उनकी उपज का अच्छा दाम मिलेगा।

गेहूं किसानों के लिए भी बोनस की सौगात

गेहूं उत्पादक किसानों के लिए भी सरकार ने बोनस देने का ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ने घोषणा की थी कि 2700 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदी जाएगी। फिलहाल सरकार 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगी और 175 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी दिया जाएगा, जिससे कुल 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद होगी।

धान किसानों को भी मिलेगा लाभ

कुछ दिन पहले उमरिया में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 2000 रुपये बोनस देने की घोषणा की थी। किसानों के लिए यह एक और राहत भरी खबर मुख्यमंत्री ने दी।

ये भी पढ़ें:  आधार कार्ड को कैसे करें लॉक या अनलॉक, UIDAI ने बताए तरीके

सरकार किसानों के वादों को कर रही पूरा

मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बड़े कदम उठा रही है। धान, चावल और गेहूं किसानों के लिए यह घोषणाएं कृषि क्षेत्र को मजबूती देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम हैं। गौरतलब है कि इन घोषणाओं से सरकार अपने इरादे स्पष्ट कर चुकी है और किसानों से किए गए वायदे को लगातार पूरा कर रही है।

ये भी पढ़ें:  सड़क सुरक्षा का रखें ध्यान: होलिका दहन से पहले भोपाल नगर निगम अध्यक्ष ने लोगों से की अपील, निगम कमिश्नर को भी लिखा पत्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article