Gwalior News: VC की मदद के लिए जज की कार छीनने वाले मामले में CM यादव, शिवराज एक्टिव

Gwalior News: ग्वालियर VC की मदद वाले मामले में अब CM यादव और शिवराज भी एक्टिव, छात्र के पिता ने जोड़े हाथ, पूरी खबर पढ़ें बंसल न्यूज़ पर

Gwalior News: VC की मदद के लिए जज की कार छीनने वाले मामले में CM यादव, शिवराज एक्टिव

MP Gwalior News: ग्वालियर में जज के ड्राइवर से कार छीनकर वाइस चांसलर (VC) को अस्पताल पहुंचाने वाले छात्र की मदद के लिए अब पिता ने गुहार लगाई है। इस मामले में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भी एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने पूरी मदद का आश्वासन दिया है। तो वहीं पूर्व सीएम शिवराज (Shivraj singh chouhan) ने भी मानवीय आधार इस कार्य को क्षमा योग्य बताया है।

शिवराज ने मुख्य नयायाधीश को लिखा पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) के जिला महामंत्री हिमांशु और सुकृत के बचाव में पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जबलपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर कहा है कि मानवीय आधार पर सहयोग और जान बचाने के अभिप्राय से यह अपराध हुआ है। यह अपराध है, पर क्षमा योग्य भी है।

INDvsSA Test Series: वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ये दो तेज गेंदबाज, BCCI ने बताया इमरजेंसी

क्या है मामला

ग्वालियर (MP Gwalior) में  जज के ड्राइवर से कार छीनकर वाइस चांसलर (vice chancellor) को अस्पताल पहुंचाने वाले छात्रों पर मामला दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया गया है। अब इस मामले में एक छात्र के पिता का कहना है कि बेटे ने सेवा भाव के साथ काम किया है। हमने सोचा नहीं था कि किसी की जान बचाने पर डकैती का केस दर्ज हो जाएगा।

हाथ जोड़कर निवेदन

मदद करने वाले दो छात्रों में से एक के पिता कमल शर्मा ने जज से हाथ जोड़कर निवेदन किया, 'मेरा बेटा हिमांशु आपके बच्चे जैसा है। उससे कोई गलती हो गई हो तो माफ कर दीजिए।' तो दूसरे छात्र के पिता के ब्रेन की सर्जरी हुई है जिसकी जानकारी नहीं दी गई है।

एक्शन में सीएम यादव 

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब सीएम डॉ. मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) भी ​एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने कहा है ​कि हम छात्रों की पूरी मदद करेंगे। सीएम यादव के अनुसार पुलिस जल्दबाजी न करे। गंभीर धाराएं तुरंत लगाने से बचने की जरूरत है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने भी छात्रों के प्रति नरम व्यवहार रखने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: 

CG Naxal Attack: बीजापुर में मुठभेड़, जवानों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

MP News: मप्र हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर लगाई 25 हजार की कॉस्ट, रकम जमा होने के बाद सुनवाई

Bhilai Steel Plant: भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल मुंबई में बन रहा Bhilai Steel Plant के स्टील से

Ratan Tata Threat Case: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन को धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

MP Weather Update: फिर बदलेगा मौसम, 22 दिसंबर से एक्टिव हो सकता है स्ट्रॉन्ग सिस्टम, इन जिलों में ​बारिश के आसार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article