/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-1-4.webp)
हाइलाइट्स
सिवनी गोहत्या मामले को लेकर CM मोहन सख्त
सभी जिलों को दिए स्पष्ट निर्देश
अपराध करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
MP News: मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में गो हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए है। कानून और व्यवस्था के मामले में सख्त हुए सीएम मोहन ने मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804822821475897606
आपको बता दें कि सीएम यादव का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है।
एमपी में गोवध अधिनियम लागू है। राज्य स्तर भी मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस अधिनियम का सख्ती से पालन किया जाए। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804781972599800102
अधिनियम के तहत एक महीने में साढ़े पांच सौ से ज्यादा प्रकरण
सिवनी गो हत्या मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अधिनियम के तहत एक महीने में साढ़े पांच सौ से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
इसके साथ ही 7 हजार गौमाताओं को बचाया है। सेकड़ों लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
जांच के लिए भेजा दल
सिवनी जिला बॉर्डर है, जिसकी वजह से ये घटना सामने आई है। लेकिन सरकार ने इस मामले पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एडीजी लेवल का दल वहां भेजा है, जो कि जांच करके रिपोर्ट देगा। जांच के आधार पर कड़ी (MP News) कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप के बीच आया मानसून: भोपाल-इंदौर समेत 27 जिलों में मानसून की एंट्री, रात तक कभी भी हो सकती है तेज बारिश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us