CM Mohan ने फिर दिया MP के किसानों को बड़ा तोहफा, अन्नदाताओं के लिए कर दिया ये ऐलान.!
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशएखबरी है.. एमपी सरकार धान उगाने वाले किसानों को 2000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से बोनस देगी…. यह राशि इसी साल से दी जाएगी और किसानों के बैंक खातों में डीबीटी की जरिए डाली जाएगी… मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को उमरिया जिले के बांधवगढ़ से इसका ऐलान किया….प्रति हेक्टेयर के आधार पर बोनस का लाभ छोटे किसानों को भी मिलेगा… सीएम ने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी सरकार लाभ पहुंचाएगी, इस बार किसानों से गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा… आपको बता दें कि इससे पहले सीएम धान पर बोनस का फॉर्मूला प्रति क्विंटल के बजाए प्रति हेक्टेयर करने की बात कह चुके हैं…