CM Mamta Banerjee: 27 मई को होने वाली है नीति आयोग की बैठक, सीएम ममता बनर्जी ने लेगी हिस्सा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वह 27 मई को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी।

CM Mamta Banerjee: 27 मई को होने वाली है नीति आयोग की बैठक, सीएम ममता बनर्जी ने लेगी हिस्सा

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वह 27 मई को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी और राज्य की समस्याओं को रेखांकित करेंगी।

सीएम बनर्जी ने किया दावा 

बनर्जी ने यह भी दावा किया कि पूर्ववर्ती योजना आयोग ने राज्यों को बोलने और मुद्दों को हल करने के लिए एक मंच दिया था, लेकिन अब नीति आयोग की बैठकों में चर्चा करने के लिए केंद्र 'एजेंडा तय करता है'। उन्होंने कहा, “मैं (बैठक में) भाग लूंगी। राज्य के मुद्दों को रेखांकित करने के लिए कोई अन्य मंच नहीं है … भले ही मुझे अंत में ही बोलने की अनुमति क्यों न दी जाए।”

शायद सूर्यास्त के वक्त बोलने देगें- ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ने कहा, 'वे शायद मुझे सूर्यास्त के बाद और सबके बाद बोलने देंगे। फिर भी, मैं जाऊंगी। मैं पश्चिम बंगाल से संबंधित कई मामलों को बढ़ा रही हूं, और मैं इन्हें रेखांकित करूंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article