हाइलाइट्स
-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल से जुड़ी रहेगी एयर एंबुलेंस
-
कॉल सेंटर पर अस्पताल करेगा संपर्क, तुरंत मरीज को लेने पहुंचेगी
-
24 घंटे एमपी की सभी एयरपोर्ट से जुड़ी रहेगी एंबुलेंस
भोपाल। PM Shri Air Ambulance: मध्य प्रदेश में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया है। अब अब मध्य प्रदेश के गंभीर से गंभीर मरीजों को भी समय पर इलाज मिल सकेगा।
गंभीर मरीजों को एयर एंबुलेंस की मदद से एमपी के बड़े अस्पतालों के साथ ही एमपी से बाहर के राज्यों के बड़े अस्पतालों में भी इलाज के लिए ले जाने की सुविधा दी जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के हर जिले में इसकी सुविधा होगी, हालांकि अभी इसकी शुरुआत उज्जैन से की गई है।
बता दें कि उज्जैन में रीजनल इंडर्स्टी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के दूसरे दिन सीएम यादव, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पीएम श्री एयर एंबुलेंस (PM Shri Air Ambulance) सेवा का शुभारंभ किया।
इस सेवा की शुरुआत अभी उज्जैन से की गई है, लेकिन आने वाले समय में एमपी के सभी जिलों में इसकी सुविधा दी जाएगी।
जीवन की सुरक्षा के लिए
मध्यप्रदेश सरकार की संवेदनशील पहलमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में आयोजित 'रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024' के समापन समारोह के अवसर पर “पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा” का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री @arjunrammeghwal की गरिमामयी… pic.twitter.com/WG7mBj4nrc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 2, 2024
यहां से मिलेगी एयर एंबुलेंस
मध्य प्रदेश के सभी प्राथकिम स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल से पीएम श्री एयर एंबुलेंस (PM Shri Air Ambulance) जुड़ी होगी। इन सभी अस्पतालों का कमांड सेंटर भोपाल बनाया गया है।
जहां से प्रशिक्षित पेरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर इस एंबुलेंस में तैनात रहेंगे। जिन्हें पहले से ही प्रशिक्षित किया जाएगा। बता दें इन अस्पतालों से मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें एयर एंबुलेंस (PM Shri Air Ambulance) के माध्यम से दूर-दराज के स्थानों और बड़े अस्पताल, जहां गंभीर मरीज की बीमारी से संबंधित सुविधा हो, पहुंचाया जाएगा।
इसके अलावा मरीज को यदि जरूरत पड़ती है तो उसे दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और चेन्नई जैसे अस्पतालों में भी हवाई मार्ग से शिफ्ट किया जाएगा।
10 मिनट में एयर एंबुलेंस का दावा
पीएम श्री एंबुलेंस (PM Shri Air Ambulance) सेवा का शुभारंभ करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम श्री एंबुलेंस से सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को रोकने में मददगार साबित होगी।
इसके साथ ही ऐसे मरीज जिन्हें आपात स्थिति में तुरंत एयर लिफ्ट किया जा सके, आपात स्थिति वाले मरीजों में हृदय, श्वसन एवं न्यूरोलॉजिकल जैसी समस्याओं के मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
ये एंबुलेंस (PM Shri Air Ambulance) प्रदेश के सभी हवाई अड्डों और एयरा स्ट्रिप से कनेक्ट रहेगी। एयर एंबुलेंस को लकर दावा किया गया है कि, इसके लिए जब भी कॉल किया जाएगा पांच से 10 मिनट में एयर एंबुलेंस उपलब्ध हो जाएगी।
एम्स में बना हेलिपैड
एयर एंबुलेंस (PM Shri Air Ambulance) की सुविधा गरीब मरीजों को भी मिलेगी। इसको लेकर इसमें आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों के साथ ही अन्य गरीबी रेखा से जुड़े मरीजों को भी लाभ मिलेगा।
बता दें कि पहले इस सेवा का नाम मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस (PM Shri Air Ambulance) तय हुआ था, लेकिन मंच पर इसे मुख्यमंत्री ने पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा नाम दिया है। बता दें कि एमपी के अस्पतालों की बात करें तो फिलहाल एम्स अस्पताल में ही हेलिपैड बना हुआ है।
24 घंटे जुड़ी रहेगी एंबुलेंस
बता दें कि एंबुलेंस (PM Shri Air Ambulance) विपरीत परिस्थितियों में भी मरीजों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। ये एंबुलेंस दिन में चलाई जाएगी।
इसके अलावा जरूरत पड़ने पर इन एंबुलेंस (PM Shri Air Ambulance) में जरूरत पड़ने पर किसी भी हवाई अड्डे पर ईधन भरवा सकेंगे। ये एंबुलेंस आईसीयू विमान राज्य के सभी हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों से 24 घंटे जुड़ा रहेगा।
इस तरह की बीमारी के मरीजों को करेंगे एयरलिफ्ट
- ऐसे गंभीर हादसे जिनमें सड़क दुर्घटना, इंडस्ट्रियल एरिया, समेत अन्य गंभीर घटना।
- श्वास रोग, हार्ट पेशेंट समेत जहर पीने वाले मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा।
- हाई रिस्क प्रेग्नेंसी केस, गंभीर नवजात को इलाज मिलेगा।
- मेडिकल एक्सपार्ट्स जिन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत गंभीर मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल लाया जाएगा।