CM Ladli Behna Yojana Update: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए जरूरी खबर है। स्कीम की 19वीं किस्त का बहनों को इंतजार है। खबर है कि 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव जन-कल्याण पर्व की शुरुआत के साथ लाड़ली बहना योजना की पैसे ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले नवंबर में बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
पिछली शिवराज सरकार ने मई 2023 में इस योजना की शुरुआत की थी। पहले इस स्कीम में एक हजार रुपये दिए जाते थे। अब 1,250 रुपये महीना के हिसाब से 15 हजार रुपये दिए जाते हैं। अब तक लाड़ली बहना योजना की 18 किस्त जारी हो चुकी है।
किसे मिलता है लाड़ली बहना योजना का लाभ?
- मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी होना चाहिए।
- विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं शामिल हैं।
- आवेदन के कैलेंडर साल में 1 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों या 60 साल के कम उम्र हो।
- पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपये डीबीटी से ट्रांसफर किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: मात्र 210 रूपए के निवेश से बुढ़ापे में मिलेगा हजारों का लाभ, जानें क्या है स्कीम
लाड़ली बहना योजना का लाभ कब नहीं मिलेगा?
- जिनके खुद/परिवार की स्वघोषित इनकम 2.5 लाख से अधिक हो।
- स्वंय या परिवार का कोई सदस्ट इनकम टैक्स भरता हो, सरकारी नौकरी या सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन मिलती है।
कैसे चेक करें लाड़ली बहना योजना की लिस्ट में अपना नाम?
- स्टेप 1- सबसे पहले लाड़ली बहना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
- स्टेप 2- वेबसाइट के मेन पेज पर ‘आवेदन और भुगतान’ की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 3- अब नया पेज खुलेगा। उसमें आवेदन नंबर या समग्र आईडी नंबर दर्ज करें।
- स्टेप 4- फिर कैप्चा कोड सबमिट करें। अब आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
- स्टेप 5- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 6- अब आपका भुगतान स्थिति स्क्रीन पर खुल जाएगी।
पोर्टल से अपडेट हो रही जानकारी
लाड़ली बहना योजना समग्र पोर्टल से लिंक है। समग्र पोर्टल पर महिलाओं की मृत्यु या 60 साल से अधिक आयु के होने पर जानकारी अपडेट होती है। जानकारी अपडेट होते ही योजना का लाभ मिलना बंद हो जाता है। साथ की स्कीम का परित्याग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
कब जारी हुई थी पहली किस्त?
बता दें लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में हुई थी। योजना के पात्र महिलाओं को पिछले साल 7 जून को पहली किस्त जारी की गई थी। अक्टूबर 2023 में 250 रुपये बढ़ाकर राशि 1250 रुपये कर दी गई।
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जरूरी खबर, 8वें वेतन आयोग पर आया बड़ा अपडेट, पढ़ें यहां