Corona Vaccine in India:CM केजरीवाल ने लिखा PM मोदी को खत, कोरोना वैक्सीन निर्माण बढ़ाने के लिए दिए अहम सुझाव

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में कोरोना के टीके का निर्माण बढ़ाने के लिए टीका निर्माण कर रही मूल दो कंपनियों का ‘फॉर्मूला’ दूसरी कंपनियों के साथ साझा करने की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि देश में टीकों की कमी है और युद्ध स्तर पर टीके का निर्माण बढ़ाने की जरूरत है। अगले कुछ महीनों में सभी को टीका लगाए जाने की नीति तैयार की जानी चाहिए।
पत्र में सीएम केजरीवाल ने लिखा
पत्र में सीएम केजरीवाल ने कहा, “कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही घातक साबित हो रही है। इस बार ये बीमारी गांव-गांव तक पहुंच गई है। बहुत बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु भी हो रही है। इसलिए जरूरी है कि जल्द से जल्द देश के सभी नागरिकों को वैक्सीन की डोज दे दी जाए। अभी भारत में दो कंपनी वैक्सीन का उत्पादन कर रही है. दो कंपनी के दम पर पूरे देश को वैक्सीन देना संभव नहीं होगा।
Delhi CM Arvind Kejriwal writes to PM Narendra Modi, requesting to allow other companies to manufacture the two COVID-19 vaccines.
"Govt of India can do away with vaccine production monopoly using the patent law," he writes. pic.twitter.com/KRHA0hxTI4
— ANI (@ANI) May 11, 2021
कोरोना की तीसरी लहर से होगा बचाव
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि कोविड-19 रोधी टीका बनाने वाली मूल दो कम्पनियों को उनका ‘फॉर्मूला’ दूसरी कम्पनियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए यह कंपनियां उन्हें ‘रॉयल्टी’ दे सकती हैं। केजरीवाल ने लिखा, “सरकार देश के पेटेंट कानून का इस्तेमाल करके कोरोना वैक्सीन के उत्पादन का एकाधिकार खत्म कर सकती है।” उन्होंने लिखा कि इससे कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले सभी को सुरक्षाकवच (टीका) देने में सक्षम होंगे।