Delhi: CBI दफ्तर से बाहर निकले सीएम केजरीवाल, 8 घंटे चली पूछताछ

Delhi: CBI दफ्तर से बाहर निकले सीएम केजरीवाल, 8 घंटे चली पूछताछ Delhi: CM Kejriwal came out of CBI office, interrogation lasted for 8 hours

Delhi: CBI दफ्तर से बाहर निकले सीएम केजरीवाल, 8 घंटे चली पूछताछ

Delhi: दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाले में CBI ने पूछताछ की। करीब 8 घंटे तक केजरीवाल से पूछताछ की गई। जिसके बाद शाम को वह सीबीआई दफ्तर से बाहर आ गए। वहीं सुबह पूछताछ से पहले सीएम केजरीवाल राजघाट गए थे। उन्होंने कहा था कि हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं। अंत में जीत सत्य की ही होगी।

वहीं पूछताछ के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की अटकलों की बीच आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने शाम 5 बजे पार्टी कार्यालय में एक बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव व अन्य नेता शामिल हुए है।

इससे पहले, राघव चड्ढा, संजय सिंह सहित आप नेताओं और अन्य को दिल्ली पुलिस ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में सीबीआई कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए आप नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते सुना गया।

गौरतलब है कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा सीएम केजरीवाल से पूछताछ किए जाने का आप विरोध कर रही है। आबकारी नीति मामले में एजेंसी के सामने पेश होने से पहले केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। केजरीवाल के साथ उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी थे।

वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं

सीबीआई कार्यालय जाने से पहले केजरीवाल ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने आदेश दिया तो केंद्रीय एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करेगी। रविवार सुबह जारी एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा, 'सीबीआई ने आज मुझे बुलाया है और मैं जरूर जाऊंगा। वे बहुत शक्तिशाली हैं, वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं। अगर बीजेपी ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो जाहिर तौर पर सीबीआई उनके निर्देशों का पालन करेगी।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article