CM in Sagar: CM मोहन यादव बोले- सागर में बनेगी स्टेट यूनिवर्सिटी, बुंदेलखंड में शुरू होगी उद्योगों की श्रृंखला

CM in Sagar: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 62.03 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 10.94 करोड़ के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन।

CM in Sagar: CM मोहन यादव बोले- सागर में बनेगी स्टेट यूनिवर्सिटी, बुंदेलखंड में शुरू होगी उद्योगों की श्रृंखला

सागर।CM in Sagar  सागर में आयोजित जन आभार यात्रा में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। जहां सीएम ने अपील की है कि 22 जनवरी का  दिन दिवाली पर्व जैसा ही मनाएं। वहीं उन्‍होंने संकल्‍प भी दिलाया।

सभा  को  संबोधित करते हुए सीएम ने (CM in Sagar) सागर में स्‍टेट यूनिवर्सिटी खोलने की  घोषणा की। यह जून माह से शुरू होगी।

वहीं उन्‍होंने बुंदेलखंड के लिए उद्योगों की श्रृंखला शुरू करने की भी बात कही और स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए बुंदेलखंड के लिए विशेष पैकेज तैयार करने रूप रेखा बनाने की बात कही।

वहीं मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने (CM in Sagar) सागर संभाग की समीक्षा बैठक भी ली। बैठक में अवैध शराब की बिक्री, जुआ सट्टा पर सख्‍ती  से रोक लगाने की बात कही।

समीक्षा बैठक में उन्‍होंने निर्देश दिए कि खुले में मांस, मछली, अंडा का विक्रय न हो, कवर एरिया में ही विक्रय हो। लाउडस्पीकर निर्धारित कानून सम्मत व्यवस्था के अनुसार संचालित हो।

बैंड वालों को मिले रोजगार के अवसर

मुख्‍यमंत्री ने निर्देश दिए कि (CM in Sagar) सागर संभाग में बैंड वालों को रोजगार से बेहतर अवसर उपलब्ध कराएं जाएं। उन्‍हें प्रोत्साहन दें, उनके बीच प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाए।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरी प्राथमिकता है, भारत विकसित संकल्प यात्रा भारत विकसित संकल्प यात्रा को अधिकारी गंभीरता से लें, कलेक्टर्स इस ओर ध्यान दें,

इस कार्य में लापरवाही को मैं अच्छा नहीं मानता हूं। वहीं उन्‍होंने सागर संभाग के सभी  कलेक्‍टरों से विधायकों की मदद करने के लिए कहा और शिष्‍टाचारपूर्ण व्‍यवहार करने की बात कही।

[caption id="attachment_294062" align="alignnone" width="839"]publive-image मुख्‍यमंत्री ने सागर संभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश।[/caption]

केन बेतवा लिंक परियोजना का होगा भूमिपूजन

बैठक के दौरान सीएम यादव ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना का जल्द भूमि पूजन से शुभारंभ होगा। (CM in Sagar) सागर संभाग के कलेक्टर, विधायकों के साथ में जिलों में बैठक करें उनसे प्रस्ताव लेकर उनसे चर्चा करें।

किन-किन जिलों में विधायकों की बैठक हो चुकी है, इस बात का पता कर उसे प्रस्ताव के रूप में प्रस्तुत करें। जनता की मांगों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करना होगा।

जिला स्तरीय बैठक में विधायकों की मंशा का ध्यान रखें, जिले की योजना में  स्थानीय उद्योग का ध्यान रखा जाए।

संबंधित खबरःRepublic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर CM मोहन यादव उज्जैन, विधानसभा अध्यक्ष तोमर मुरैना में फहराएंगे तिरंगा

सीएम ने घुमाई तलवार

(CM in Sagar) सागर में समीक्षा बैठक से पहले मुख्‍यमंत्री मोहन यादव जन आभार यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो हुआ। इस दौरान उन्होंने गदा और तलवार भी घुमाई।

बता दें गदा और तलवार स्‍थानीय लोगों के द्वारा भेंट की गई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री का बुंदेली परंपरा और संस्कृति के तहत स्वागत किया।

वहीं आयोजन में उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे। रोड शो के बाद उन्‍होंने सभा को संबोधित किया।

स्‍टेट यूनिवर्सिटी खोलेंगे

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के बच्‍चों को (CM in Sagar) सागर छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहीं जाना न पड़े, इसके लिए सागर में स्‍टेट यूनिवर्सिटी खोली जाएगी।

शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर से बेहतर प्रयास कर छात्रों को सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी। उन्‍होंने कहा कि (CM in Sagar) सागर में इसी सत्र से राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय शुरू होगा।

उसके लिए भवन की पहचान की जाए, कितने महाविद्यालयों को उसमें सम्मिलित करना है, सागर के नजदीक जिलों के महाविद्यालयों को इस नए विश्वविद्यालय से संबद्ध किया जाएगा। (CM in Sagar)सागर के नए विश्वविद्यालय में जो कोर्स होंगे वह रोजगारोन्मुखी भी होंगे।

संबंधित खबरःMP Cm In Bihar: बिहार के बारे में ये क्या बोल गए सीएम मोहन यादव, बताई राज्य की ये हालत !

बुंदेलखंड में उद्योगों की श्रृंखला...

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्‍य प्रदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार अभिनव प्रयास कर रही है। प्रदेश में उद्योग लगाए जा रहे हैं। बुंदेलखंड (CM in Sagar) सागर में उद्योगों की श्रृंखला लगाई जाएगी।

(CM in Sagar) सागर के युवाओं को रोजगार देने के लिए बुंदेलखंड के लिए नया पैकेज देने रूप रेखा बनाई जाएगी। ताकि हमारे युवाओं को स्‍थानीय स्‍तर पर ही रोजगार मिल सकें।

संबंधित खबर:MP News: सागर में मकान में लगी आग, घबराकर 13 साल की बच्ची दूसरी मंजिल से कूदी, मौत

— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 20, 2024


कंपनी ही बनाएगी रोड

बता दें कि (CM in Sagar) सागर में जल जीवन मिशन, नल जल योजना के तहत शहर की सड़कों की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया है। पाइप लाइन बिछाने सड़कों की खुदाई कर ठेकेदार ने उन सड़कों की मरम्‍मत नहीं की। इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसको लेकर स्‍थानीय विधायक ने मुख्‍यमुंत्री से सड़कों के निर्माण और मरम्‍मत के लिए मांग की तो मुख्‍यमंत्री ने मंच से ही निर्देश दिए कि नल जल योजना के तहत शहर में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डालने का ठेका जिस कंपनी को दिया है।

वह कंपनी ही रोड का निर्माण करेगी। उसी कंपनी से 25 करोड़ की लागत से शहर की खराब सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। बता दें कि (CM in Sagar) सागर में करीब 350 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन, नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का ठेका दिया गया है।

संबंधित खबर: MP Congress News: कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक, जानें क्यों सागर के पूर्व सांसद और भोजपुर पूर्व विधायक सहित 150 को दिया नोटिस

[caption id="attachment_294061" align="alignnone" width="839"]publive-image सागर में मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण[/caption]

इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

सीएम यादव ने (CM in Sagar) सागर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किए गए 26.80 करोड़ के बस टर्मिनल, 13.87 करोड़ के ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक्स कॉम्पलेक्स,

6 करोड़ के 20 चाईल्ड वेलफेयर सेंटर (आंगनवाड़ी) और 42 लाख रुपए से 2 जोनल सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर का लोकार्पण किया।

इसी के साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 1.94 करोड़ के कनेरा गोड से मनक्याई मार्ग लंबाई 2 किमी, 3.57 करोड़ के लरेठी से तहरोली अब्दापुर मार्ग लंबाई 3.10 किमी एवं नगर निगम द्वारा निर्मित 1.17 करोड़ के मीट मार्केट का लोकार्पण किया।

साथ ही मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्मित 8.26 करोड़ के एनएच से रवारा से बुढ़ना (एमडीआर) मार्ग का लोकार्पण भी किया।

वहीं सीएम मोहन यादव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्मित किए जाने वाले 10.94 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

ये भी पढ़ें:
Top Hindi News Today: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बनाया चुनावी वॉर रूम, शैलेश नितिन त्रिवेदी को बनाया प्रभारी
CG BJP News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में जुटी BJP, लोकसभावार प्रभारी किए नियुक्‍त
Indore News: इंदौर में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
Land Scam Jharkhand: भूमि घोटाले मामले में ईडी ने सीएम सोरेन से की पूछताछ, 14 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
CG News: 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे मांस बिक्री की दुकानें, नगरीय प्रशासन ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article