हाइलाइट्स
-
गायब हुए सीएम हेमंत सोरेन
-
11 हजार का इनाम रखा
-
हेमंत सोरेन ने चिट्ठी में दिया जवाब
-
दिल्ली स्थित सीएम हाउस से 36 लाख कैश और 2 कार जब्त- ईडी
Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रांची भूमि घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं, लेकिन हेमंत पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हुए।
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन बीते 24 घंटे से कहां है, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। इधर हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से ईडी ने 36 लाख कैश बरामद किए हैं। दो कार भी जब्त हुए है।
Jharkhand CM Hemant Soren remains untraceable. Enforcement Directorate has recovered Rs 36 lakhs in cash and also seized two cars from the Delhi residence of Jharkhand CM Hemant Soren during the probe into a money laundering case linked to an alleged land scam: Sources pic.twitter.com/Hx605sZAiW
— ANI (@ANI) January 30, 2024
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खोजकर लाएं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा-गुमशुदा की तलाश
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करके कहा है कि तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की… जिन किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें। सही जनकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी।
तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की…
जिन किसी भी सज्जन को यह व्यक्ति दिखें तो, दिए गए पते पर तुरंत सूचित करें।
सही जनकारी देने वाले को 11 हजार रुपये नगद राशि दी जाएगी। pic.twitter.com/9nvFhVQlnl
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 30, 2024
Jharkhand CM Hemant Soren writes to the Enforcement Directorate
The letter reads, " You are well aware that the Budget Session of the Legislative Assembly will be held between 2nd and 29th February 2024 and the undersigned will be pro-occupied with preparations for the same… pic.twitter.com/CFFduXg1os
— ANI (@ANI) January 30, 2024
सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा (Devvrat Jha) को मेल के जरिए भेजे गए पत्र में कहा है कि आपकी ओर से की जा रही कार्रवाई पॉलिटिकल एजेंडा (Political Agenda) के तहत राज्य की सरकार के कामकाज को बाधित करने और निर्वाचित जनप्रतिनिधि को उसकी ऑफिशियल ड्यूटी से रोकने की दुर्भावनापूर्ण कोशिश है।
25 जनवरी को ईडी ने भेजा था समन
ईडी ने 25 जनवरी को सीएम सोरेन को समन भेजा था, जिसमें उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 29 से 31 जनवरी के बीच का समय तय करने को कहा गया था। इसके जवाब में सोरेन ने सोमवार को दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर मेल भेजा है।
इसमें उन्होंने कहा है कि वे 31 जनवरी को दिन के एक बजे अपने आवास पर बयान दर्ज कराएंगे।
क्या कहा हेमंत सोरेन ने?
सोरेन ने लिखा है कि आप भलीभांति अवगत हैं कि 2 फरवरी से 29 फरवरी के बीच विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होना है, जिसकी तैयारी को लेकर उनकी व्यस्तता है। इसके साथ ही उनकी पूर्वनिर्धारित ऑफिशियल व्यस्तताएं हैं।
इसके बावजूद 31 जनवरी या उसके पहले उनका बयान दर्ज करने के लिए जोर दिए जाने से आपका पॉलिटिकल एजेंडा उजागर हो गया है। उन्हें समन जारी किया जाना कानून की ओर से दी गई शक्तियों का दुरुपयोग और पूरी तरह उन्हें परेशान करने की कार्रवाई है।
घर में न होने का मतलब भागना नहीं : परिवार
पहचान जाहिर किए बिना हेमंत के परिजन ने कहा, घर में नहीं होने का मतलब भागना नहीं है। यह कोई वारंट नहीं है कि उन्हें उपलब्ध रहना होगा। वह दिल्ली में हैं और जल्द रांची पहुंचेंगे। उनकी तबीयत ठीक है और वह दिल्ली में अपने काम में व्यस्त थे।