Corona Update: सीएम ने दिए आदेश, अब घर-घर जाकर सर्वे करेगी टीम, कोरोना मरीज होगा तो तुरंत मिलेगी…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच लगातार संक्रमण की खबरें आ रही हैं। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना ने हाल बेहाल कर दिया है। अब इस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने भी योजना तैयार कर ली है। इस ‘अर्ली डिटेक्शन एंड क्योर’योजना के तहत प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को काबू किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोरोना का सर्वे करेगी। इस सर्वे में कोई अगर कोरोना का मरीज मिलता है तो उसका तत्काल प्रभाव से इलाज शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना मरीजों को हेल्थ किट भी दी जाएगी। इस योजना के तहत समय रहते कोरोना का इलाज किया जाएगा। ताकि संक्रमण फैलने से पहले ही उसे काबू में किया जा सके। इस योजना को लेकर रणनीति तैयार हो गई है।
डॉक्टर्स फोन पर जानेंगे मरीजों का हाल…
सीएम शिवराज सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जो कोरोना मरीज होम आइसोलेट हैं उन्हें डॉक्टर्स दिन में कम से कम एक बार फोन जरूर करें। साथ ही मरीज का हाल-चाल जानें। उसकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। साथ ही उसे स्वास्थ्य की सलाह जरूर दें। वहीं प्रदेश में मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को कहा था कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने के लिए सीएम शिवराज सिंह युद्धस्तर पर प्रयासों में जुटे हैं। अब प्रदेश में ऑक्सीजन का संकट नहीं आने देंगे। बता दें कि प्रदेश में अब रोजाना मरीजों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वाले मरीज भी सामने आने लगे हैं। इस संक्रमण के भयानक दौर में यह राहत की खबर है। हालांकि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसके लिए सरकार रोजाना प्रयासों में जुटी है।